आईजीआरएस की शिकायतो का निस्तारण समय से पूरा करें लापरवाही पर मिलेगा दण्ड- डीएम मनीष कुमार वर्मा


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जिले के सभी अधिकारियों को शख्त आदेश दिया है कि आईजीआरएस की शिकायतों का समय से निस्तारण करके शिकायत कर्ता से अवश्य वार्ता किया जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में  आईजीआरएस को लेकर बैठक कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि शिकायतों को डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने दिया जाए। आईजीआरएस के निस्तारण के लिए समस्त अधिकारी स्वयं प्रतिदिन इसकी निगरानी करें और देखें कि आईजीआरएस पर किस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं और उसका निस्तारण समय से और गुणवत्तापूर्ण करें।  
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने