सड़क पर छुट्टा जानवरो को बचाने में डीसीएम पलटी 27 लोग हुए गम्भीर रूप से जख्मी


अयोध्या से अंतिम संस्कार कर लौट रहे लोगों से भरी एक डीसीएम कोतवाली देहात के पंडरी कृपाल के समीप मवेशियों को बचाने में पलट गई, जिससे उसमें सवार 27 लोग घायल हो गए। इनमे से 12 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। 
शुक्रवार की देर रात्रि 27 लोगो को लेकर अयोध्या से बलरामपुर की ओर जा रही एक डीसीएम जब पंडरी कृपाल के समीप पहुंची तो छुट्टा घूम रहे मवेशियों का एक झुंड अचानक सड़क पार करने लगा, तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम भी वहां पहुंच गई, ड्राइवर ने मवेशियों को बचाने का भरसक प्रयास किया किंतु इसी के चलते डीसीएम पलट गई,जिससे उसमे सवार 27 लोग घायल हो गए,जबकि इस हादसे में एक मवेशी की मौके पर मौत हो गई।
घायलों में बबलूराम तिवारी 45, व्याकुल प्रसाद56, महाराजी देवी 54, ननकना देवी52, मीरा देवी 36, सुमन 34, राजा तिवारी,50, दामोदर श्याम तिवारी,55, आरती मिश्रा, 35,शिवा मिश्रा,35 जावंती, 62, राकेश शुक्ला,32, राम किशोर, 50, कृपा राम,62, रामप्यारी,32, को मामूली चोटें आई है जिन्हे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई,है। जबकि घायल बच्चराम 65, उर्मिला 58, गुड़िया देवी,40, विद्यावती 70, अमरिका प्रसाद 60, रोहित शुक्ला 17, सरपंच 53, सोना देवी 60, कामेश्वर प्रसाद 52, चोटकऊ 48, उर्मिला 32,  अहम 11, गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. दीपक सिंह ने उनकी गंभीर स्थिति के चलते मेडिकल कालेज लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है।अस्पताल प्रशासन ने घटना के संबंध में कोतवाली नगर को सूचना प्रेषित कर सूचित कर दिया है।
घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि ड्राइवर को कुछ सोचने समझने का मौका ही न मिला,सड़क के किनारे खड़ी मवेशी अचानक बीच रोड पर आकर वापस मुड़ सड़क पार करने लगी तभी यह हादसा हुआ। इस सड़क वाहन दुर्घटना में मवेशी की भी मौत हो गई, वह डीसीएम की टक्कर से नीचे गिर गई जब डीसीएम पलटा तो उसके नीचे ही दबकर उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि डीसीएम पर सवार सभी लोग जहां एक ही गांव के थे, वही उसमे कुछ लोग सगे रिश्तेदार भी थे,जो अलग क्षेत्र से थे। लोग अंतिम संस्कार करके वापस बलरामपुर की ओर अपने अपने घर को जा रहे थे, तभी यह सड़क हादसा हो गया। घायलों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां 15 लोगों को मामूली चोटें के चलते दावा पट्टी कर घर भेज दिया गया, वही 12  गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कर लिया गया था,लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया है।कोतवाल नगर पंकज सिंह ने बताया कि घटना को लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया