पॉलिथीन मनुष्य के जीवन कई तरह से प्रदूषण फैलाती है इसलिए इसके खिलाफ अभियान है जरूरी - संजीव कुमार गौड़


साफ सफाई रखकर लोग अपने जीवन की परेशानियों से पा सकते है मुक्ति - मनीष कुमार वर्मा डीएम 

जौनपुर। प्रदेश सरकार के निर्देश सफाई, स्वच्छता व पॉलिथीन मुक्त जागरुकता अभियान के तहत आज शनिवार को जनपद मुख्यालय स्थित बीआरपी इन्टर कालेज से जागरूकता रैली निकाली गई। राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार संजीव कुमार गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, रैली नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक गई।  
रैली में छात्र छात्राएं बैनर तखतिया लिए चल रहे थे जिसपर प्रेरणादायी स्लोगन लिखे हुए थे, तथा छात्र छात्राएं सफाई, स्वच्छता व पालिथीन मुक्त करने के लिए जागरुकता के नारे लगाते चल रहे थे, रैली शुरू होने से पहले राज्यमंत्री यूपी सरकार एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने सड़क पर झाड़ू लगाकर सफाई करते हुए लोंगो को सफाई के लिए प्रेरित किया।
राज्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता ही असली सेवा है। हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि पॉलीथीन मनुष्य के साथ-साथ मवेशियों के लिए भी गंभीर समस्या है। इसका निरंतर प्रयोग हमारे वातावरण को प्रदूषित कर रहा है जिसमें मृदा प्रदूषण, जल प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण शामिल है। पॉलिथीन मिट्टी में ऐसे ही कई वर्ष तक पड़े रहने के कारण उसमे उपस्थित हानिकारक रसायन मिट्टी में मिल जाते हैं तथा वहां की मिट्टी को अनउपजाऊ बना देते हैं। यह पॉलिथीन हमारे जल को भी प्रदूषित करता है तथा उसे जहरीला एवं अनुपयोगी बना देता है। अतः इसके विरुद्ध जागरुकता जरुरी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है। स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ-सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जागरूकता ही हमें प्रदूषण से बचा सकती है। उन्होंने छात्रो सहित अन्य लोगों को भी प्रेरित किया कि वह आगे से पॉलिथीन की अपेक्षा कपड़े से बने हुए थैलों का उपयोग करेंगे एवं प्लास्टिक से बनी हुई सिंगल प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे।
रैली में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों व जनक कुमारी इन्टर कालेज, बीआरपी इन्टर कालेज, नगर पालिका इ. का.नगर पालिका बालिका इन्टर कालेज के बच्चे छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी किया।अतिथियों का स्वागत अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय ने किया। आभार अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा ने किया। संचालन सैयद मोहम्मद मुस्तफा, सलमान शेख ने सहयोग किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज व जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव, सिटी मजिस्ट्रेट, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, नगर शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य डा0 सुबाष चन्द्र सिंह, डा0 जंग बहादुर सिंह, डा0 सरिता सिंह, रमेश सिंह, रवि यादव, राकेश यादव, सहित भारी संख्या में लोंगो ने सहभागिता किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड