डीएम ने अस्पताल का औचक निरीक्षण कर दिया यह निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
डेंगू वार्ड के निरीक्षण के दौरान पाया कि डेंगू वार्ड में कुल 4 मरीज भर्ती है और सभी का स्वास्थ्य ठीक है उन्होंने डेंगू वार्ड में भर्ती अजय, संतोष, पिंटू एवं निर्मला से अस्पताल के द्वारा दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली और उन्होंने प्रभारी सीएमएस अभिमन्यु कुमार को निर्देशित किया है कि भर्ती मरीजों का अच्छे से इलाज किया जाए, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। डेंगू वार्ड सहित अन्य वार्डों में साफ-सफाई का एंटी लारवा का छिड़काव नियमित रूप से किया जाए।
आयुष विभाग में जाकर दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की और चिकित्सक का नाम एवं उपलब्ध दवाओं की सूची लगाए जाने के निर्देश दिए। ब्लड बैंक में जाकर उपलब्ध ब्लड की जानकारी ली और निर्देशित किया कि रक्तदान शिविर लगाकर ब्लड यूनिट की संख्या बढ़ाई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू को देखते हुए सभी सीएससी एवं पीएचसी सक्रिय है जिला अस्पताल के निरीक्षण में भी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त मिली है। उन्होंने जनपद वासियों से भी अपील की है कि स्वयं भी जागरूक हो सतर्क रहें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा इमरजेंसी वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र में जाकर भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य संबंध में जानकारी ली और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।  

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची