बढ़ते भ्रष्टाचार के चलते मानवाधिकार का हो रहा है उलंघन- वक़ार हुसैन

जौनपुर। विश्व मानवाधिकार के अवसर पर मानवाधिकार कैंप कार्यालय में हिंदुस्तान मानवाधिकार संगठन उत्तर प्रदेश इकाई की एक बैठक / गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और कुछ सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग भी उपस्थित हुए, बैठक की अध्यक्षता  हिंदुस्तान मानवाधिकार के प्रदेश प्रभारी / महासचिव वक़ार हुसैन ने किया। कार्यक्रम में अपने उदगार व्यक्त करते हुए उनहोंने कहा कि आज मानवाधिकार उल्लंघन / हनन का सबसे बड़ा कारण भ्रष्टाचार है जो व्यापक रूप में टॉप टू बॉटम तक फैला हुआ है।

विकास भवन से सचिवालय तक सब लिप्त हैं. पुलिस की ही कार्यशैली को देखिये जहाँ किसी भी पीड़ित या शिकायतकर्ता की बिना पैसा लिए सुनवाई नहीं। सैकड़ों सवारी ढोने वाले डग्गामार वाहन बिना किसी काग़ज़ न ब्रेक न लाइट सही परन्तु पुलिस को हफ्ता व महीना देकर धड़ल्ले से चल रही है और लोगों के जीवन का जोखिम बनी हुई है। जबकि जगह जगह दो पहिया वाहनों को चेक किया जा रहा है जैसे सारे अपराध दो पहिया वाहनों से जुड़े हुए हैं जबकि स्वयं लोगों को गलियां देते हैं थप्पड़ और लाठियां मारते हैं, फ़र्ज़ी शिकायत दर्ज करते हैं और फ़र्ज़ी एनकाउंटर करते हैं। 
इस अवसर पर पूर्व बैंक प्रबंधक ज्ञान कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी / प्रदेश सचिव हसनैन कमर दीपू , प्रदेश सचिव आरिफ हुसैनी, नीरज कुमार, ज़िला सचिव डॉ. नौशाद अली, ऋषि कुमार, राजकीय इण्टर कॉलेज प्रवक्ता सूबेदार सिंह, ज्यूरी जज डॉ. दिलीप सिंह, पूर्व स्पेशल जुडिशियल मजिस्ट्रेट अब्बास हुसैन, ज़िला मीडिया प्रभारी नौशाद अली आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार