ठगी और धोखाधड़ी के आरोप 12 लोगे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस करेगी जांच


जौनपुर। प्रयागराज में हुई पांच करोड़ की ठगी के मामले में जिले के थाना केराकत की पुलिस ने 12 लोगों पर ठगी, धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ममफोर्डगंज निवासी शुभम त्रिपाठी ने बताया कि फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोइराई बोरिस्ताकला प्रतापपुर के निवासी रविप्रकाश उपाध्याय सिविल लाइन, प्रयागराज में रहते हैं। जान पहचान होने के बाद रवि प्रकाश उनसे नजदीकियां बढ़ाने लगा। घुल मिल जाने के बाद रविप्रकाश उपाध्याय उन्हें अपनी ससुराल जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के ग्राम भदखिन ले गया। वहां अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर व्यवसाय करने के लिए शुभम से धन की मांगा और दोगुना करने का लालच दिया। रवि प्रकाश उपाध्याय और उसके रिश्तेदारों के चंगुल में फंसकर शुभम ने अलग-अलग तिथियों में पांच करोड़ रुपये दे दिया। रवि प्रकाश की पत्नी अंकिता उपाध्याय के नाम से देव एजेंसी थी, उसी के नाम से ज्यादा धन दिया गया। बाद में उन्होंने एजेंसी बंद कर महाकाल ट्रेडर्स के नाम से नया फर्म बना लिया।रविप्रकाश एवं उनके रिश्तेदारों ने उनका धन हड़प लिया और घर छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह जौनपुर में सिपाह मोड़ पर एक दिन रविप्रकाश के साले और साली से शुभम त्रिपाठी की मुलाकात हुई, तो उन्होंने अपने रुपये की मांग की। आरोप लगाया कि उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी और कट्टा सटाकर सादे स्टांप पर दस्तखत करा लिया।
शुभम त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने रविप्रकाश उपाध्याय, गीता देवी व अंकिता उपाध्याय निवासी सिविल लाइन प्रयागराज, हरिवंश मिश्र, मनोज मिश्र, विनोद मिश्र, दिनेश मिश्र निवासी भदखिन थाना मड़ियाहूं, वीशू मिश्र निवासी फूलपुर प्रयागराज, उत्कर्ष द्विवेदी निवासी झूंसी प्रयागराज, गुड्डू तिवारी निवासी वीरापुर प्रतापगढ़ और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत सीओ गौरव शर्मा ने बताया कि मुकदमे की कापी नहीं मिली है।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार