प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातो से आधार फीडिंग तत्काल सुनिश्चित करें- डीएम जौनपुर


जौनपुर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक किए जाने की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने ऑयल कम्पनी की गैस एजेन्सियों एवं लीड बैंक मैनेजर के दायित्वों का निर्धारण करते हुए आगामी 15 दिवस के अन्दर आपसी सामन्जस्य स्थापित कर उक्त कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। 
जनपद में इण्डेन गैेस के 27358, भारत गैस के 13908 एवं एच०पी० गैस के 5826 ऐसे लाभार्थी है, जिनके बैंक खाते में आधार की फीडिंग अभी नहीं की गयी है, जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त गैस एजेन्सी प्रबन्धकों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी से उनकेे बैंक खाते में आधार की फीडिंग हेतु आवश्यक अभिलेख अपनी संबंधित गैस एजेन्सी एवं बैंक में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। 
जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर एवं समस्त बैंक प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि किसी भी लाभार्थी को बैंक में उक्त कार्य हेतु कोई असुविधा न हो, इसे सुनिश्चित करे। उन्होंने जनपद के समस्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी, जिनके बैंक खाते अभी भी आधार से लिंक नहीं है, उन्हें उक्त कार्य में अपना सहयोग प्रदान करने हुए अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराने की अपील की गई। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राम अक्षयबर चौहान, जिला पूर्ति अधिकारी सन्तोष विक्रम शाही, समस्त उप जिलाधिकारी,  एल०डी०एम० शंकर सामन्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी शशि सिंह, एरिया विक्रय प्रबन्धक, एल०पी०जी०, आई०ओ०सी०एल० (डी०एन०ओ०) राम राज, एरिया विक्रय प्रबन्धक, एल०पी०जी०, बी०पी०सी० एल०, जौनपुर, एरिया विक्रय प्रबन्धक, एल०पी०जी०, एच०पी०सी०एल०, जौनपुर एवं समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक की उपस्थिति रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पुत्र के हत्यारे पिता सहित आठ अभियुक्त गिरफ्तार भेजे गए जेल, छह अभी पुलिस पकड़ से है दूर

भाजपा की इस पूर्व विधायक का देर रात हो गया निधन, शुभ चिन्तको और समर्थको में शोक की लहर

अयोध्या में नाबालिग से रेप के मामले आया नया मोड़,नहीं मैच हुआ विधायक का डीएनए