धनतेरस को पुलिस प्रशासन ने शहर में वाहनो के प्रवेश पर रोक लगते हुए जानें क्या किया वैकल्पिक व्यवस्था



जौनपुर। धनतेरस / दीपावली के दृष्टिगत बाजार में खरीदारी हेतु भीड़ का दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है । जिससे आवागमन बाधित होने लगता है व जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, इसके बचाव हेतु निम्नलिखित मार्गों पर दिनांक 10 नवंबर 23 को दोपहर 12:00 बजे से चार पहिया, कामर्शियल वाहन तीन पहिया ऑटो व रिक्शा को जनहित में निर्णय लेकर प्रतिबंधित किया जाता है ।

प्रतिबंधित रुट:-
1- जेसीज से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले वाहन ।
2- पालिटेक्निक चौराहा से ओलन्दगंज की तरफ जाने वाले ।
3-मछलीशहर पड़ाव से किशन काफी के तरफ जाने वाले ।
4-बदलापुर पड़ाव बैरियर से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले ।
5-नक्खास तिराहा (सद्भावना) से ओलन्दगंज के तरफ जाने वाले ।
6-सुतरहट्टी तिराहे से कोतवाली के तरफ जाने वाले ।
7-चाँद मेडिकल तिराहे से कोतवाली की तरफ जाने वाले ।
8-अशोक टाकिज तिराहा (सद्भावना) से चहारसू के तरफ जाने वाले ।

वैकल्पिक पार्किंग स्थल:-
1- बदलापुर पड़ाव V-मार्ट के सामने सेंटर पार्किंग।
2- सद्भावना पुल किला के पीछे रोड के किनारे।
3- अशोक टॉकीज के आगे किला के तरफ जाने वाली रोड पर किला साइड में।

नोटः-भंडारी, सुतरहट्टी, अटाला, किला, अशोक टाकिज, सद्भावना पुल, नक्खास तिराहा, जोगियापुर का रास्ता पूर्व की भांति चलेगा ।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*