जानिए मौसम का हालः भीषण शीतलहर में बरसात ने बढ़ाई ठिठुरन लोग घरो में दुबकने को हुए मजबूर


जौनपुर। भीषण शीतलहर के मौसम में जौनपुर सहित पूर्वांचल के जिलो में 05 जनवरी 24 का दिन सबसे कोल्ड रहा है। शाम होने के साथ ही बादलो की बूंदाबांदी ने ठिठुरन बढ़ा दी है लोग घरो में दुबकने को मजबूर हो गए है।इसके साथ ही अलाव और हीटर के सहारे जीवन जीने को मजबूर हो गए है।
आसमान में छाए बादलों और पछुआ पवनों के कारण पहले से ही लोग ठंड से परेशान थे। बारिश के बाद गलन बढ़ गई है। हाल ये है कि मफलर, टोपी, जैकेट लादने के बाद भी लोग ठिठुर रहे हैं। सुबह और शाम के वक्त कई इलाकों में घना कोहरा बना रहा। 
रात के पारे में लगातार गिरावट हो रही। शुक्रवार को बारिश से दिन के हालात भी बदल गए। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले कई दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने के आसार हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ सुरेश के मुताबिक 04 जनवरी बृहस्पतिवार को दिन का तापमान 17.2 और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा।  वहीं 05 जनवरी को शुक्रवार को पारा धड़ाम से नीचे आ गया जिसका परिणाम रहा कि ठिठुरन बढ़ गयी है। इस ठिठुरन वाली ठंड में सबसे गम्भीर स्थित कमेरा वर्ग के लोगो की है। हलांकि सरकारी स्तर पर अलाव जलाने के दावे किए जा रहे है लेकिन इस भीषण शीतलहर और ठिठुरन में अलाव की व्यवस्था ना काफी नजर आ रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार