स्कूल के जर्जर वाहन में लगी आग मैजिक जल राख,पुलिस ने रेसक्यू कर बचाई सवार बच्चो की जान


जौनपुर। जिले के थाना गौराबादशाहपुर स्थित उसके गेट के ठीक सामने आज गुरुवार को स्कूल से बच्चों को लेकर जा रही मैजिक वाहन में अचानक आग लग गई। बच्चों का शोर सुनकर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता और आरक्षी अर्जुन यादव राजेश्वर और बिजय यादव दौड़ कर बच्चो को बाहर निकाल कर जन हानिं रोकने में सफल रहे।थानाध्यक्ष और उनके सिपाहियों ने गाड़ी में बैठे बच्चों को निकाला आनन-फानन सभी 18 बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। इस दौरान दो सिपाही मामूली रूप से झुलस गए। मौके पर सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए। 
नयनसंड गांव में स्तिथ बीएजी स्कूल की वैन गुरुवार की दोपहर स्कूल से आवास यादव, सौम्या सिंह, दिव्यांशी राजभर, तनु राजभर, अमन यादव, अनुज राजभर, दिव्यांशु यादव, आदित्य राजभर, आयुषी राजभर, आदित्य सिंह, आनंद यादव, अमन राजभर, अंशु यादव, अंशिका यादव, खुशी यादव और यादव रियांश यादव व आकांक्षा को लेकर गौराबादशाहपुर कस्बे की तरफ जा रही थी। 
जैसे ही थाना गेट के पास गाड़ी पहुंची उसमें से धुंआ निकलने लगा। गाड़ी में धुंआ देखकर बच्चे घबरा गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। वाहन चालक ने गाड़ी खड़ी कर दी यह देखकर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता और उनके साथ मौजूद सिपाही मैजिक की तरफ दौड़ पड़े। सभी बच्चों को वहां से बाहर निकाला। इसके बाद देखते ही देखते मैजिक गाड़ी जलकर खाक हो गई। सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक मैजिक वाहन जल कर राख हो गया था हां आसपास की आग दमकल ने बुझाया। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह