20 वर्षीय युवक ने रात में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, परिवार में कोहराम

जौनपुर। जनपद के थाना मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बेलवा गांव में 20 वर्षीय युवक का कमरे के अंदर नायलॉन की रस्सी के सहारे पंखे के हुक से फंदे पर शव लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के बेलवा निवासी उमेश यादव(20) पुत्र शिवआसरे यादव जो एक सप्ताह पूर्व मुंबई से घर आया था।
बृहस्पतिवार की रात में भोजन करके अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह जब देर तक वह नहीं उठा तो परिजन कमरा खोलने के लिए आवाज लगाने लगे। कमरे के अंदर से कोई प्रतिक्रिया न आने पर खिड़की से झांक के देखा तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। यह दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए।
शोर सुनकर आस-पास के लोग जुट गए।मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो उमेश का शव नायलॉन की रस्सी के सहारे पंखे के हुक से लटक रहा था। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचायत नामा के बाद अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा है।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार