बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाने पर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़े कई घायल पुलिस मुकदमा दर्ज कर किया चार गिरफ्तार



जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली के रखवा बेलवा बाजार में दो समुदाय आमने-सामने हो गए। बताया जा रहा है कि बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाने का मामला सामने आया जिसके बाद विवाद बढ़ा और मारपीट में तब्दील हो गया। घटना में कुल छह लोग घायल हो गए। एसपी डा.अजयपाल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का कुशल क्षेम जाना और संबंधित को कार्यवाही का निर्देश दिया। जिसका परिणाम रहा कि पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा कर गिरफ्तार कर लिया।  
मड़ियाहूं कोतवाली के रखवा बेलवा बाजार में पिंटू चौरसियां द्वारा एक बच्ची को मोबाइल से अश्लील वीडियो दिखाया गया। इस बात की सूचना बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को दी। यह जानकर परिजन आक्रोशित हो उठे। उन्होंने फौरन पहुंचकर मारपीट किया। इसके बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। मारपीट में एक पक्ष से अफरोज, शकील, शेराज व दूसरे पक्ष से सुनील चौरसिया, सुशील चौरसिया उर्फ पिंटू, प्रदीप चौरसिया घायल हो गए। जिनका उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। शेराज को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
दूसरे पक्ष से पिंटू चौरसिया ने अफरोज, शकील व शेराज पर आरोप लगाया कि इनके पिता जमील पर चाय पान का बकाया है। वही पैसा मांगने को लेकर इन लोगाें ने विवाद व मारपीट किया। देर रात घटना की सूचना एसपी डा.अजयपाल शर्मा को मिली तो उन्होंने घटनास्थल का पहुंचकर निरीक्षण किया और अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का कुशल क्षेम जाना। इस बाबत मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि ग्राम रखवा बेलवा बाजार में एक बच्ची को अश्लील वीडियो दिखाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। तहरीर के आधार पर मुकदमा कर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार