पीयू ने बीए बीएससी बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्रो का घोषित कर दिया परीक्षा परिणाम


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जौनपुर, गाजीपुर के अलावा पूर्व में संबद्ध रहे मऊ और आजमगढ़ के महाविद्यालयों में बीए, बीएससी और बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह और उप कुल सचिव (परीक्षा) अजीत प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष के परिणाम समयबद्ध तरीके से जारी किए गए हैं ताकि छात्र आगे की पढ़ाई या नौकरी से संबंधित योजनाओं पर शीघ्रता से कार्य कर सकें।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं और सभी छात्र अपने परिणाम वहां से देख सकते हैं। इसके साथ ही, छात्रों की सुविधा के लिए महाविद्यालयों में भी परिणाम उपलब्ध कराए गए हैं।
डॉ. सिंह ने बताया कि छात्रों की किसी भी प्रकार की शंका या आपत्ति के समाधान के लिए परीक्षा अनुभाग में विशेष हेल्पलाइन शुरू की गई है। अगर किसी छात्र को अपने परिणाम से संबंधित किसी प्रकार की समस्या हो, तो वे तुरंत परीक्षा विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी पीसीएस और आरओ,एआरओ की प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब और कैसे होगी परीक्षाएं

कोलकता जैसा दुष्कर्म कांड यूपी में, ट्रेनिंग कर रही नर्सिंग छात्रा के साथ अस्पताल संचालक ने किया मुंह काला

सरकारी शौचालय बनवाने के नाम पर डीपीआरओ ने लूट ली छात्रा की आबरू, डीएम के आदेश पर जांच शुरू