ग्राम पंचायत अधिकारियों की नियुक्ति से पंचायती राज में खुशी सीएम के प्रति है आभार- प्रदीप सिंह


जौनपुर। मुख्यमंत्री एवं पंचायती राज मंत्री जी द्वारा बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्तर पर लोक भवन सभागार लखनऊ एवं प्रदेश के विभिन्न जनपद मुख्यालयों पर जनप्रतिनिगण एवं अधिकारियों द्वारा 1526 ग्राम पंचायत अधिकारियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम पर खुशी व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश में ग्राम पंचायत अधिकारियों के कुल 8135 निर्धारित पदों के सापेक्ष आज 6454 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ पूर्ण हुयी है जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं पंचायती राज मंत्री सहित नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण कराने में लगे सभी अधिकारियों के प्रति सादर आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं । डॉ सिंह ने कहा कि प्रदेश के 74 जनपदों में 1526 ग्राम पंचायत अधिकारियों का समायोजन हुआ है जिसमें सर्वाधिक देवरिया में 51, गोंडा में 47,गाजीपुर में 46, सीतापुर में 45 तथा जौनपुर में 42 तथा सबसे कम अमरोहा एवं रामपुर में 03-03, लखनऊ,बागपत एवं गाजियाबाद में 04-04 तथा बिजनौर एवं मुरादाबाद में 05-05 सचिवों की नियुक्ति हुयी है।
नव नियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को संदेश देते हुए डॉ सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपनी नियुक्ति की ग्राम पंचायतों को सशक्त,आत्मनिर्भर एवं स्मार्ट बनाएं जिससे 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना का सपना साकार हो सके। सभी नवनियुक्त सचिवों को ग्राम पंचायतों में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता से करने की जरूरत है जिससे आम जनता की समस्याओं का समाधान हो सके तथा शासन की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाएं अपने मूल उद्देश्य को प्राप्त कर सकें।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार