पीसीएस परीक्षा की अब नयी तारीख घोषित, दो पालियों में होगी परीक्षा, जानिए कब होगी परीक्षा



यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा के लिए नई तारीख का ऐलान कर दिया है। घोषणा के मुताबिक अब परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर को दो पालियों में किया जाएगा। पहले इस परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को होना था पर छात्रों के आंदोलन के बाद सरकार एक दिन में ही परीक्षा कराने पर सहमत हो गई। अब नई तारीख का ऐलान किया गया है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक और दोपहर 2:30 बजे से 4:30 तक होगी।
यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा अब पहले की तरह एक ही दिन में कराई जाएगी। सभी अभ्यर्थी एक ही दिन परीक्षा दे सकेंगे। बता दें कि चार दिनों के आंदोलन के बाद बृहस्पतिवार को सरकार ने इस पर सहमति दे दी। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आयोग के सचिव ने आंदोलनकारी छात्रों के बीच आकर एक दिन में परीक्षा कराने की घोषणा की। वहीं, आरओ/एआरओ परीक्षा पर फैसले के लिए समिति गठित कर दी गई है।
इस घोषणा से कई विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी झलकी तो कई असंतुष्ट भी दिखे। वे अडे़ रहे कि आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा भी पूर्व की भांति एक ही दिन में कराई जाए। जिस पर सचिव अशोक कुमार ने कहा कि एक दिन की परीक्षा कराने पर विचार के उद्देश्य से ही कमेटी का गठन किया गया है। हालांकि, आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों और आयोग के बीच गतिरोध बना हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल