Skip to main content

जौनपुर: परियावा गांव में धारदार हथियार से हमला, 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत

जौनपुर: परियावा गांव में धारदार हथियार से हमला, 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत 

 जौनपुर, के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव में मंगलवार रात लगभग 8 बजे अज्ञात बदमाशों ने नाटे यादव (50 वर्ष), पुत्र भूलई यादव की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही लाइनबाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

हत्या से क्षेत्र में दहशत
गांव में हुई इस निर्मम हत्या के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

घटना से जुड़े प्रमुख बिंदु:

  • स्थान: परियावा गांव, थाना लाइनबाजार, जौनपुर
  • समय: रात 8 बजे
  • मृतक: नाटे यादव (50), पुत्र भूलई यादव
  • कार्रवाई: पुलिस जांच जारी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। मामले की तफ्तीश जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह