भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव होना तो तय है जबकि रोहित शर्मा के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग 11 चुनने में एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. चलिए आपको बताते हैं दोनों टीमें किस एकादश के साथ उतर सकती है. साथ में जानते हैं कि इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच का बर्ताव कैसा रहने वाला है. और मुकाबले में दोनों टीमों की जीत संभावना का प्रतिशत कितना है.
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है. टीम ने शुरूआती दोनों मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसने 250 रनों को डिफेंड किया. पिछले मैच में रोहित शर्मा ने हर्षित राणा को बाहर करके चौथे स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में शमिल किया. वह उम्मीदों पर खरे उतरे, उन्होंने 5 विकेट चटकाए. अब उन्हें बाहर करना कप्तान के लिए आसान नहीं होगा, अन्य स्पिनर्स भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
क्या मोहम्मद शमी की जगह प्लेइंग 11 में खेलेंगे अर्शदीप सिंह?
अर्शदीप सिंह एक शानदार गेंदबाज हैं, वह ट्रैविस हेड के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर सकते हैं. लेकिन मोहम्मद शमी अनुभवी गेंदबाज हैं और पहले मैच से प्लेइंग 11 में हैं. विजयी टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव करना रोहित के लिए मुश्किल होगा. अगर शमी पूरी तरफ फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह अर्शदीप सेमीफाइनल में खेल सकते हैं. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी के सीधे कंधे में गेंद भी लगी थी, हालांकि इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी भी की थी.
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव होना तय हैं. उनके सलामी बल्लेबाजी मैथ्यू शार्ट बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह प्लेइंग 11 में जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क को शामिल किया जा सकता है.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मेरेनस लाबुषाणया, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वाराहुसि, नैथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पिच रिपोर्ट
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होने वाली है. पिच धीमी रहेगी और मिडिल आर्डर में रन बनाना सबसे मुश्किल होगा. बल्लेबाजी टीम को चाहिए होगा कि पॉवरप्ले में तेज रन बनाने की स्ट्रेटेजी बनाए. फिर मध्यक्रम में पारी को थोड़ा धीमा किया जा सकता है.
दुबई की पिच पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स को बहुत मदद मिलती है, यही कारण है कि रोहित शर्मा 4 स्पिनर्स के साथ खेल रहे हैं. टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी चुना जाना सही साबित हो सकता है, यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को चाहिए कि वह 270-290 तक का स्कोर खड़ा करे, इससे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम पर दबाव आ जाएगा.
मैच जीतने की संभावना कि बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है. भारत ने अपने तीनों मैच इसी ग्राउंड (दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम) पर आसानी से जीते हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया का ये चैंपियंस ट्रॉफी में यहां पहला मैच होगा. ऑस्ट्रेलिया के वैसे भी 2 मैच तो बारिश में ही धुल गए, जबकि सिर्फ एक मैच उसने इंग्लैंड को हराया. ऐसे में भारत की जीत की संभावनाएं 70 प्रतिशत है और ऑस्ट्रेलिया की 30 प्रतिशत जीत की संभावनाएं हैं.
Comments
Post a Comment