कुसुगुर गांव में आयोजित भागवत कथा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब


कथा श्रवण से दूर होते हैं जीवन के दुख :  शेषनारायण दास

थरवई (प्रयागराज)। स्थानीय क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पावन अवसर पर कथा वाचक पंडित शेषनारायण दास जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य के जीवन के समस्त दुखों का नाश होता है। यह कथा आत्मा को शुद्ध करने और ईश्वर की प्राप्ति का सशक्त माध्यम है।  उन्होंने कहा कि कलियुग में भागवत कथा का महत्व और अधिक बढ़ गया है। इसके श्रवण मात्र से पापों का नाश होता है और मन को शांति प्राप्त होती है। इस दौरान कथा पंडाल में भक्ति भाव से सराबोर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।  कथा श्रवण करने वालों में प्रमुख रूप से शिवनाथ यादव, रामदुलारी यादव, राममूरत यादव, राजवंत यादव, यशवंत यादव, रामसेवक यादव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

जौनपुर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

*जौनपुर के जिला अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट कौशल त्रिपाठी पर हमले में तीन आरोपीयों को हिरासत में ली पुलिस*