विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति की बैठक सम्पन्न
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने अवगत कराया कि साइबर अपराध में लिप्त 01 गैंग चिन्हित की गयी है, साइबर क्राइम के दृष्टिगत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।
समिति के द्वारा अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण से पाइप लाइन, सड़क रेस्टोरशन के सन्दर्भ में जानकारी ली गयी। समिति के द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी से जानकारी ली गयी कि कुल कितने अनूसूचित जाति, सामान्य वर्ग और अन्य पिछडा वर्ग के प्री-मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रों को छात्रवृति का लाभ दिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी से अत्येष्ठी स्थलो कि निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी ली सभापति द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रदेशवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। उन्होंने कहा, “अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करें और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाए रखें।” यह सुनिश्चित करे कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। समिति के द्वारा जनपद जौनपुर में हुए उल्लेखनीय कार्य पर जिलाधिकारी को समिति की तरफ से प्रशंसा-पत्र देने के लिए कहा गया। सभापति द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया कि मा0 जनप्रतिनिधियों, सदस्यों और विधायकों द्वारा भेजे गए पत्रों का जवाब समय पर दिया जाए और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि “सभी जनप्रतिनिधियों के पत्रों का न केवल त्वरित समाधान हो, बल्कि उनसे नियमित रूप से संवाद भी बनाए रखा जाए।”
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। इसके लिए सभी अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिये गये जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों के तरफ से समिति को आश्वस्त कराया गया कि समिति द्वारा जितने भी निर्देश दिये गये है उसका अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। समिति की बैठक में जिलाधिकारी गाजीपुर श्री अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ0 ईरज राजा समेत दोनों जनपदों के राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायती राज विभाग, लोक निर्माण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण के अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment