समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

जौनपुर, 24 अक्टूबर 2025 (सू0वि0) – उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ प्रदेश सरकार द्वारा “समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश 2047” अभियान प्रारंभ किया गया है।

इस मिशन के तहत नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक समृद्ध और वैश्विक स्तर पर सम्मानित राज्य के निर्माण का संकल्प लिया गया है। अभियान की दिशा तय करने के लिए एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है, जिसमें प्राप्त सुझावों में से तीन प्रमुख सुझावों को शामिल किया जाएगा।

वर्तमान में समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देने में जनपद जौनपुर प्रदेश में शीर्ष स्थान पर है। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों, अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि—

“जनपदवासी अधिक से अधिक सकारात्मक सुझाव देकर अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, ताकि हमारा जिला प्रदेश में अग्रणी बना रहे।”

उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि सभी लोग विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश की संकल्पना में सक्रिय भागीदार बनें तथा अपने सार्थक विचार साझा करें।

प्रदेश के विजन डॉक्यूमेंट को तीन थीम—अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति, और जीवन शक्ति—तथा 12 प्रमुख सेक्टरों पर केंद्रित किया गया है। इसका उद्देश्य जनमानस में जागरूकता लाना, नागरिकों की आकांक्षाओं को समझना और उन्हें विकास की प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा बनाना है।

नागरिक अपने सुझाव ऑनलाइन https://samarthuttarpradesh.up.gov.in पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। यह पोर्टल मोबाइल और कंप्यूटर दोनों माध्यमों से सुलभ है। साथ ही क्यूआर कोड स्कैन कर भी फीडबैक साझा करने की सुविधा दी गई है।

सुझाव देने के लिए प्रतिभागियों को मोबाइल ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर अपने पसंदीदा विषय का चयन कर विचार दर्ज कराना होगा।

यह अभियान हर वर्ग के लिए खुला है—विद्यार्थी, शिक्षक, किसान, व्यापारी, उद्यमी, श्रमिक, स्वयंसेवी संगठन, मीडिया कर्मी और आम नागरिक—सभी इसमें भाग ले सकते हैं। लक्ष्य यह है कि प्रत्येक परिवार से कम से कम एक फीडबैक प्राप्त हो, ताकि विजन डॉक्यूमेंट व्यापक और जन-आधारित बन सके।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई

समाजवादी पार्टी नेताओं ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब