टोटो और मोटरसाइकिल आपस में भिड़ंत युवक घायल |

खुटहन थाना क्षेत्र के गभीरन गांव निवासी दिनेश पाल पुत्र स्व. राम आसरे (40 वर्ष) की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि दिनेश पाल खुटहन में भर्ती एक मरीज को देखकर अपने घर गभीरन लौट रहा था। इसी दौरान गौसपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक टोटो से जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही तड़पने लगा।घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस से संपर्क करने का बार-बार प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इस दौरान घायल दिनेश सड़क पर ही घंटों तड़पता रहा।आखिरकार पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से टोटो के माध्यम से घायल को खुटहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहां पहुंचने के बाद भी डॉक्टरों की लापरवाही और संवेदनहीनता देखने को मिली। घायल दिनेश टोटो पर ही पड़ा तड़पता रहा, जबकि उसका भाई डॉक्टरों से इलाज की गुहार लगाता रहा। वह बार-बार डॉक्टर से जांच कर इलाज शुरू करने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।सूचना मिलने पर एक निजी संस्था की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और जैसे ही दिनेश को उसमें रखने की कोशिश की गई, उसी समय 108 एम्बुलेंस भी पहुंची। तब जाकर डॉक्टरों ने अंदर से आकर रेफर का कागज थमाया और कहा कि मरीज को तुरंत जिला अस्पताल ले जाओ। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी  दिनेश की मौत हो चुकी थी

Comments

Popular posts from this blog

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

जौनपुर में जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई

समाजवादी पार्टी नेताओं ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब