पूर्वांचल महोत्सव से युवाओं को मिला बड़ा मौका: कैबिनेट मंत्री
जौनपुर। पूर्वांचल युवा महोत्सव जैसे आयोजन से युवाओं की अपनी प्रतिभा, कला निखारने का एक बड़ा मौका मिल रहा है। उक्त बातें नगर के बीआरपी इंटर कालेज के मैदान में एलके चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे 3 दिवसीय पूर्वांचल युवा महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेश सचान ने कही। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि यही युवा इस मंच से आगे बढ़ते हुए प्रदेश व देश में जिले का नाम रोशन करेंगे। यह महोत्सव आयोजक पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्ववित्त पोषित प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डा. दिनेश तिवारी सहित अन्य सदस्यों की कल्पनाशीलता व युवा विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शा रहा है। महोत्सव के प्रतिभागी युवाओं को कौशल निखार में हर प्रकार के सहयोग के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।विशिष्ट अतिथि कानपुर की मेयर प्रमिला पाण्डेय ने कहा कि जौनपुर हमारा मायका है। यहां पर इतना बड़ा आयोजन होना हमारे लिए गर्व की बात है। यह महोत्सव पूर्वांचल के कलाकारों को प्लेटफार्म देकर उनकी कला का प्रदर्शन निखारने का बड़ा मौका है। महोत्सव में नृत्य, गायन, मेंहदी, चित्रकला जैसे 80 कार्यक्रमों में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महोत्सव में बलिदानियों के स्वजनों व विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को सम्मानित किया गया। संचालन अविनाश दुबे, धन्यवाद ज्ञापन आयोजक डा. दिनेश तिवारी व स्वागत आयोजन समिति की महामंत्री निवेदिता राय ने किया। इस अवसर पर इंद्रभान सिंह, ज्ञान प्रकाश पाठक, संजय सिंह, महेन्द्र, अजय दुबे, प्रो. समर बहादुर सिंह, अशोक दुबे, उपेंद्र मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment