राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली एकता परेड-2025 की तैयारी बैठक सम्पन्न
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से 100 प्रतिनिधियों का दल इस परेड में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद से चयनित प्रतिभागियों की सूची, पहचान पत्र, चिकित्सीय जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेज समय से संकलित कर सुरक्षित रखे जाएँ। साथ ही उनका पूर्ण सत्यापन भी सुनिश्चित किया जाए ताकि यात्रा एवं आयोजन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह आयोजन देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता के प्रति एक सशक्त जनसंदेश देने का अवसर है। उन्होंने कहा कि जिले से चयनित प्रतिभागियों की सहभागिता गौरव और प्रेरणा का विषय होगी।
उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील की कि वे शासन द्वारा संचालित “समर्थ पोर्टल” पर अपने सकारात्मक सुझाव और रचनात्मक विचार अवश्य साझा करें।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (शहरी) आयुष श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment