जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया, 20,000 फॉर्मों के डिजिटाइजेशन का निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्य की गति बढ़ाते हुए आज ही 20,000 फॉर्मों का डिजिटाइजेशन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित कार्मिकों को स्पष्ट किया कि फॉर्म भरने, संग्रहण और तकनीकी प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में पूरी सावधानी बरती जाए।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए सभी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी व गंभीरता से निभाएं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने BLO द्वारा घर-घर जाकर की जा रही सूचना उपलब्ध कराने की स्थिति, फॉर्मों के वितरण एवं संकलन, गणना प्रपत्रों के सत्यापन, डिजिटाइजेशन की गुणवत्ता और मतदाता सूची के शुद्धिकरण की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि ERO, AERO, सुपरवाइजर और BLO आपसी समन्वय बनाए रखें और सुनिश्चित करें कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि अब मतदाता अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और वोटर आईडी संख्या के माध्यम से voter.eci.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, जिससे प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी तथा सरल हो गई है।
इससे पूर्व, 17 नवम्बर 2025 को भी जिलाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र मल्हनी में चल रहे पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति की विस्तृत समीक्षा की थी। उन्होंने दूरभाष पर BLO से फॉर्म वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन प्रक्रिया की भी जानकारी ली थी।
निरीक्षण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी रामअक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, ERO, सुपरवाइजर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment