जौनपुर त्रिस्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी, 6 फरवरी 2026 को अंतिम सूची होगी प्रकाशित


जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश की संशोधित अधिसूचना के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण निर्धारित समय-सारणी के अनुसार कराया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार—

  • ड्राफ्ट नामावली की कम्प्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार करने का कार्य 14 अक्टूबर 2025 से 10 दिसम्बर 2025 तक होगा।
  • इसके बाद मतदान केन्द्रों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, वार्ड मैपिंग, मतदाता डाउनलोडिंग व फोटो प्रतियां तैयार करने का कार्य 11 से 22 दिसम्बर 2025 तक चलेगा।
  • अनन्तिम मतदाता सूची 23 दिसम्बर 2025 को प्रकाशित की जाएगी।
  • अनन्तिम सूची का निरीक्षण, तथा दावे-आपत्तियों की प्राप्ति 24 से 30 दिसम्बर 2025 तक होगी। (1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के दावे भी स्वीकार किए जाएंगे)
  • प्राप्त दावे-आपत्तियों का निस्तारण 31 दिसम्बर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक किया जाएगा।
  • निस्तारण के बाद हस्तलिखित पांडुलिपियां तैयार कर संबंधित कार्यालय में जमा करने की अवधि 7 से 12 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
  • इसके उपरांत पूरक सूचियों का कम्प्यूटरीकरण और उन्हें मूल सूची में समाहित करने का कार्य 13 से 29 जनवरी 2026 तक चलेगा।
  • इसके बाद पुनः मतदान केन्द्र क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, वार्ड मैपिंग व फोटो प्रतियां तैयार करने का कार्य 30 जनवरी से 5 फरवरी 2026 तक होगा।
  • अंततः अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 6 फरवरी 2026 को कर दिया जाएगा।

जिला प्रशासन ने आम जनता से आग्रह किया है कि निर्धारित अवधि में अपनी जानकारी की जांच अवश्य कर लें ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

जमीनी विवाद में चली लाठियां: बुजुर्ग महिला की मौत, तीन गंभीर — तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम