अब जौनपुर में भी जगेगी देहदान की अलख


दो दशक पहले कानपुर से प्रारम्भ हुआ देहदान का अभियान

जौनपुर। सूबे के अधिकांश जिलों में अपना विस्तार करने के बाद अब जौनपुर जनपद में भी देहदान की अलख जगाने की तैयारी बड़े पैमाने पर शुरू हो गई है।
इस संबंध में जिले के आम नागरिकों को जोड़ने और अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को
स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज सिद्धिकपुर में
जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर से आये देहदान अभियान प्रमुख मनोज सेंगर व माधवी सेंगर ने बताया कि 15 नवम्बर 2003 को तत्कालीन राज्यपाल उत्तर प्रदेश आचार्य विष्णुकान्त शास्त्री के आग्रह पर कानपुर के जे० के० कालोनी जाजमऊ स्थित एक कमरे में परिवार के सात सदस्यों द्वारा देहदान संकल्प से प्रारम्भ हुआ । जो अभियान अब युग दधीचि देहदान अभियान के रूप में पूरे प्रदेश के दर्जनों राजकीय मेडिकल कालेजों को अब तक 308 मृत देह दान कर चुका है।
इसमें एम्स रायबरेली और एम्स गोरखपुर भी शामिल हैं। 4000 से अधिक लोगों ने देहदान संकल्प पत्र भर कर दिए हैं, किसी संकल्पकर्ता का निधन होने पर उसके मृत शरीर को पूरे सम्मान के साथ मेडिकल कॉलेज लाया जाता है यहां पर प्रार्थना, पुष्पांजलि एवं मंत्रपाठ करते हुए देह को एनाटॉमी विभाग को सौंप दिया जाता है, इसके बाद उस व्यक्ति के समस्त धार्मिक संस्कार वैदिक रीति से संस्था कानपुर में सम्पन्न कराती है।
मनोज सेंगर ने बताया अभियान का प्रथम देहदान कानपुर देहात के डेरापुर से 21 वर्षीय बउआ दीक्षित का 20 अगस्त 2006 को हुआ था।
सेंगर दंपति ने लिया आजीवन निःसंतान रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोआर बी कमल ने बताया कि सेंगर दम्पति ने अपना दवा व्यवसाय त्याग कर आजीवन निः सन्तान रहने का प्रण करके पूरा जीवन ही देहदान अभियान के नाम कर दिया है। भारतीय समाज में किसी की मृत्यु होने पर उसका चितारोहण और अग्निदाह न हो इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।
समाज की इस आस्था से सीधे टकराने वाले और प्रचलित मान्यता को विपरीत दिशा में मोड़ कर समाज की सोच को सकारात्मक परिणाम की ओर प्रेरित करना बड़ा ही कठिन काम था लेकिन सेंगर दंपति के 22 सालों के अथक प्रयासों ने वह संभव कर दिखाया है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
अब हमें पूरा विश्वास है कि उनकी सहायता से हमें भी छात्रों के अध्ययन हेतु मृत शरीर उपलब्ध हो सकेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

जमीनी विवाद में चली लाठियां: बुजुर्ग महिला की मौत, तीन गंभीर — तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम