*विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण पर बैठक: जिलाधिकारी ने दी विस्तृत जानकारी*



जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण तथा मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। यह बैठक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता गणना प्रपत्रों के वितरण और प्राप्ति प्रक्रिया पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को प्रत्येक मतदाता से गणना प्रपत्र भरवाने और सही तरीके से प्राप्त करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अलावा, राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया कि वे 10 नवम्बर 2025 को उपलब्ध कराए गए मतदेय स्थलों की सूची पर दावा और आपत्ति शीघ्र प्रदान करें।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राकेश मौर्य द्वारा विधानसभा क्षेत्र 369-मछलीशहर के मतदेय स्थलों में संशोधन की मांग की गई, जिस पर कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी ने उनकी मांग को स्वीकार कर लिया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी मतदाता का नाम दो स्थानों पर नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह दण्डनीय अपराध है। साथ ही उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी अर्ह मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए और किसी भी अनर्ह मतदाता का नाम पंजीकृत नहीं किया जाना चाहिए, ताकि शुद्ध और स्वस्थ मतदाता सूची तैयार की जा सके।

उन्होंने चेतावनी दी कि जिन बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों का वितरण और प्राप्ति नहीं की गई या जिनका कलेक्शन न्यूनतम या शून्य रहा, उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में भाजपा, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बीएसपी और अपना दल (एस) के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। 20 नवम्बर 2025 को फिर से एक बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया, ताकि मतदेय स्थलों की सूची को अंतिम रूप दिया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

जमीनी विवाद में चली लाठियां: बुजुर्ग महिला की मौत, तीन गंभीर — तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम