शाहगंज में सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक फरार
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मदरहां निवासी 27 वर्षीय अजय विश्वकर्मा पुत्र राजेश कुमार विश्वकर्मा बाइक से किसी कार्य से शाहगंज आया था। कार्य निपटाकर वह अपने घर लौट रहा था, तभी फैजाबाद रोड पर गौरव हॉस्पिटल के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अजय की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इसी दौरान ट्रक चालक मौका पाकर वाहन सहित फरार हो गया।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक किरण कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इधर युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर में मातम का माहौल है और परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं।
Comments
Post a Comment