सीओ प्रतिमा वर्मा ने किया कोतवाली मछलीशहर का निरीक्षण

मछलीशहर क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा ने मंगलवार को कोतवाली मछलीशहर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, कार्यालय, भोजनालय एवं अभिलेखों का क्रमवार परीक्षण कर उनकी स्थिति का जायजा लिया।

सीओ प्रतिमा वर्मा ने बताया कि निरीक्षण में कोतवाली परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने तथा अभिलेखों को अपडेट रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता दुरुस्त रखने, मालखाना व शस्त्रागार की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने तथा हवालात के प्रबंधन को व्यवस्थित करने के लिए प्रभारी निरीक्षक विनीत राय को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसके साथ ही थाना परिसर में आने वाले आगंतुकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर भी जोर दिया गया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

जमीनी विवाद में चली लाठियां: बुजुर्ग महिला की मौत, तीन गंभीर — तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम