जौनपुर, कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 20 दिसंबर तक बंद

जौनपुर भीषण ठंड, गलन और घने कोहरे को देखते हुए जनपद में सभी बोर्डों के कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यालयों को 20 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। यह निर्णय जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अनुमति से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा लिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार 19 दिसंबर को विद्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे, जबकि 20 दिसंबर को शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित होकर एसआईआर (स्टूडेंट इंफॉर्मेशन रजिस्टर) से संबंधित कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है।
गौरतलब है कि ठंड और कोहरे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बुधवार को ही विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव करते हुए सुबह 9 बजे की बजाय 10 बजे से स्कूल खोलने का आदेश दिया गया था। हालांकि गुरुवार को पूरे दिन धूप नहीं निकल सकी और सर्द हवाओं के कारण स्कूली बच्चे ठिठुरते नजर आए। स्कूल खुलने के समय में एक घंटे की बढ़ोतरी से भी बच्चों को ठंड और गलन से खास राहत नहीं मिल पाई।

मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर विद्यालयों को अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक आवास उत्तरगावा में संपन्न

अटाला मस्जिद की दुकानों पर कानूनी शिकंजा, 19 दिसंबर को अहम सुनवाई

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*