जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: प्रतिबन्धित मांझा के खिलाफ अभियान तेज , दो थाना क्षेत्रों से दो अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर। जनपद में प्रतिबन्धित चायनीज व सिंथेटिक मांझा की बिक्री एवं भंडारण के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना लाइनबाजार और थाना बक्शा पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तथा बड़ी मात्रा में प्रतिबन्धित मांझा बरामद किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक थाना लाइनबाजार के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी टीडी कॉलेज उ0नि0 अरविन्द यादव ने मय हमराह पुलिस बल के साथ कार्रवाई करते हुए प्रतिबन्धित अवैध सिंथेटिक धागा/मांझा के 15 बंडल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान किशुन सोनकर पुत्र रामबाबू सोनकर, निवासी रामनगर भडसरा, थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 अरविन्द यादव, का0 संजय शर्मा और का0 राहुल कुमार शामिल रहे।

वहीं, थाना बक्शा पुलिस ने प्रतिबन्धित चायनीज मांझा की बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम धनियामऊ बाजार से अभियुक्त दिवाकर मोदनवाल पुत्र विजयकृष्ण, निवासी ग्राम धनियामऊ, थाना बक्शा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 450 ग्राम (28 बंडल रील) प्रतिबन्धित चायनीज मांझा बरामद किया गया।
इस मामले में थाना बक्शा पर मु0अ0सं0 488/25 धारा 223(बी), 293, 125 बीएनएस एवं 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 राकेश कुमार राय, हे0का0 अनिल कुमार एवं का0 अमरजीत कन्नौजिया शामिल रहे।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबन्धित मांझा मानव जीवन, पशु-पक्षियों और पर्यावरण के लिए घातक है। इसके विरुद्ध आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक आवास उत्तरगावा में संपन्न

अटाला मस्जिद की दुकानों पर कानूनी शिकंजा, 19 दिसंबर को अहम सुनवाई

*जौनपुर में चाइनीज़ मांझा का कहर जारी, एक युवक की फिर कटी गर्दन*