पीयू विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान से करेगा लैसः कुलपति

साइबर अपराधों की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत प्रकाश डाला गया

साइबर सिक्योरिटी पाठ्यक्रम पर कार्यशाला सम्पन्न

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित आर्यभट्ट सभागार में साइबर सिक्योरिटी आधारित नये वोकेशनल कोर्स पर एक दिवसीय कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के आधुनिक आयामों, डिजिटल जोखिमों और सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम का आयोजन सीथ्रीआई हबआईआईटी कानपुर तथा छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालयकानपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

 

कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता सीथ्रीआई हबआईआईटी कानपुर के डॉ. आनंद हांडा ने साइबर सिक्योरिटी के बढ़ते महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित वोकेशनल कोर्स में कुल आठ व्यापक मॉड्यूल शामिल किए गए हैंजिनमें साइबर थ्रेट एनालिसिसनेटवर्क सिक्योरिटीडिजिटल फोरेंसिकडेटा प्रोटेक्शनऑनलाइन फ्रॉड प्रिवेंशनपासवर्ड मैनेजमेंटफिशिंग अटैक अवेयरनेस जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोर्स एक सेमेस्टर की अवधि में पूरा होगा तथा अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने पर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगाजो रोजगार एवं करियर विकास में सहायक होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान से लैस करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि साइबर सिक्योरिटी वोकेशनल कोर्स को स्नातक द्वितीय सेमेस्टर से नियमित रूप से लागू करने का प्रस्ताव है। उन्होंने इस पहल को डिजिटल भारत’ के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कानपुर विश्वविद्यालय के प्रो. आर. के. द्विवेदी ने साइबर अपराधों की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आमजन के दैनिक जीवन में होने वाली व्हाट्सऐपफोन कॉलसोशल मीडिया तथा बैंकिंग संबंधित धोखाधड़ी को रोकने में यह पाठ्यक्रम अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने युवाओं को डिजिटल सतर्कता अपनाने की सलाह दी।

अतिथियों का स्वागत अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने किया। उन्होंने कहा कि यह कोर्स विद्यार्थियों के कौशल विकासरोजगार अवसरों और डिजिटल सुरक्षा जागरूकता को मजबूत करेगा।

इस दौरान कुलसचिव श्री केशलाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया कि इस पाठ्यक्रम को शीघ्र ही औपचारिक रूप से लागू किया जाएगाताकि सभी विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मनोज कुमार पांडेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उपकुलसचिव अजीत सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया।

कार्यशाला में परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंहवित्त अधिकारी आत्मधर प्रकाश द्विवेदीप्रो मनोज मिश्र,प्रो राघवेंद्र कुमार पाण्डेयडॉ. विक्रांत भटेजाप्रो. राजेश शर्माप्रो देवराज सिंहप्रो गिरिधर मिश्रडा प्रमोद कुमार सहित प्राचार्य गणअनेक शिक्षकगण रहे। विद्यार्थियों ने साइबर सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे तथा इंटरैक्टिव सत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Comments

Popular posts from this blog

जगदीशपुर में विक्षिप्त युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

मुरली मनोहर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती

*मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डीएम सम्मानित*