युवा उद्योग व्यापार मंडल की इकाई गठित, साहिल सेठ बने अध्यक्ष
जौनपुर। जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल जौनपुर के निर्देश पर गुरुवार को युवा उद्योग व्यापार मंडल इकाई का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से साहिल सेठ (पुत्र मनोज कुमार सेठ) को अध्यक्ष, गौरव मौर्य (पुत्र स्व. रणजीत मौर्य) को महामंत्री तथा नासिर अली (पुत्र इत्तेजा हुसैन) को कोषाध्यक्ष चुना गया।
नवनिर्वाचित युवा अध्यक्ष साहिल सेठ ने प्रेस वार्ता में कहा कि व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन सदैव व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहेगा। साथ ही उन्होंने सभी व्यापारियों से साप्ताहिक बंदी का पूर्ण रूप से पालन करने की अपील की।
इस अवसर पर नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय कुमार विश्वकर्मा, जगदंबा प्रसाद पांडे, मुनव्वर अली, शांति भूषण मिश्र, राकेश सोनी, संजीव गुप्ता, परविंदर मोदनवाल, त्रिभुवन यादव, बृज नाथ जायसवाल, अमित जायसवाल, शुभम जायसवाल, अब्दुल्ला, धर्मचंद गुप्ता, अंजनी कुमार सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment