Posts

Showing posts from August, 2020

ताजिया दफ़न को लेकर ताजिया दार व प्रशासन में झड़प, ताजिया हुआ दफ़न,तीन सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Image
जौनपुर । नगर कोतवाली क्षेत्र स्थिति बेगमगंज  में आज सोमवार को ताजिया दफन करने जा रहे लोगों से पुलिस की झड़प हो गयी। इस पर जहाँ  सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाए घरों से ताजिया लेकर निकल पड़े और बीच सड़क ही सदर इमामबाड़े के पास मातम करने लगे। वहीं प्रशासन भी बड़ी संख्या में पुलिस बल के लोगों को रोकने पहुंच गया।   इससे पूरे शहर में हड़कम्प मच गया। मौके की नज़ाकत भांपते हुए  आनन फानन में  डीएम व एसपी ने समय रहते लोगों को समझा लिया और बारी बारी से ताजिया सदर इमामबाड़ा में दफन कराया। इस मामले में कुछ लोगों ने अफवाह उड़ा दी थी एक सिपाही ने ताजिया को नुकसान पहुंचाया है। इसके चलते बात अधिक बिगड़ने लगी थी। पुलिस अफवाह उड़ाने वालों को चिंह्नित करने में जुटी है। खबर मिली है कि इस मामले में प्रशासन की सहमति पर पुलिस ने तीन सौ लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बताया जाता है कि घरों में रखे गए ताजिया दफन करने के लिए सोमवार को एक व्यक्ति सदर इमामबाड़े पर पहुंचा तो वहां ताला बंद था। इसके चलते वह नदी की ओर जाने लगा। सुरक्षा में लगी पुलिस फोर्स ने उसे रोक दिय

पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा गोंद लिए गांव में गरीबों को एन एस एस ने बांटे मास्क

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा कुलाधिपति एवं  महामहिम  राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदी बेन पटेल के  निर्देश पर एवं कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य  के संरक्षण मे गोद लिए गए गांव देवकली में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए 1200 मास्क ग्रामीणों गरीबों, बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों में वितरित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव के  दिशा -निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में बनाए गए मास्क बैंक से वितरण किया गया। इस कार्य की सराहना माननीय कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय वर्मा, डॉ सुदर्शन यादव, अनिल कुमार यादव,स्वयंसेवक सत्यम सुंदरम मौर्य, सुमित सिंह, प्रीति यादव,सुप्रिया सिंह आदि मौजूद रहे।

जौनपुर प्रेस क्लब ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर व्यक्त किया शोक संवेदना

Image
जौनपुर। भारतीय राजनीति के पुरोधा पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन की खबर आते ही जौनपुर प्रेस क्लब ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है।  जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश की राजनीति में एक युग का अन्त हो गया है। देश के तमाम संवैधानिक पदों पर रहते हुए प्रणव दा ने राष्ट्र हित के लिए तमाम एतिहासिक काम किये थे। प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व प्रणव दा कांग्रेस ही नहीं देश के संकट मोचक की भूमिका में नज़र आते रहे हैं।  राकेश कान्त पाण्डेय अध्यक्ष सम्पादक मंडल ने अपनी शोक संवेदना मे कहा कि स्व प्रणव दा अपने 50 साल के राजनैतिक जीवन में हमेशा देश की सेवा में लीन रहे ।लोलारक दूबे उपाध्यक्ष पत्रकार संघ ने अपनी शोक संवेदना मे कहा कि स्व प्रणव दा ज्ञान के भन्डार थे उनके निधन से एक युग की राजनीति खत्म हो गयी है। आशीष पाण्डेय मंत्री प्रेस क्लब ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व प्रणव दा कांग्रेस के संकट मोचक रहे हर समय कांग्रेस को बचाने का काम किया था।

एल-2अस्पताल में खाली स्थानों पर और 50 बेड की व्यवस्था करने का डीएम ने दिया निर्देश

Image
   जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जिला महिला अस्पताल में बने एल-2 कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मे जिलाधिकारी ने अस्पताल में लगे आठ वेंटीलेटर, हाई डिपेंडेंसी यूनिट, अस्पताल में बने 100 बेड एवं आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया।  जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी अतिरिक्त खाली स्थान है उसमें 50 बेड की और व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने चतुर्थ तल पर  डॉक्टरों हेतु रुकने की व्यवस्था  का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खाना बनाने की व्यवस्था के लिए यहीं पर एक रूम में किचन की व्यवस्था की जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार से जानकारी प्राप्त की कि लिफ्ट में अगर कोई व्यक्ति फंस गया तो किस प्रकार से वह सहायता प्राप्त कर सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि किसी कारणवश अगर कोई व्यक्ति फस जाता है तो उसमें 30 सेकंड के बाद अलार्म बज जाएगा, जिससे जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

कर्बला ताजिया न पहुंचाने का गम दिखा आजादारो में

Image
जौनपुर ।  दक्षिण पट्टी थाना सरायख्वाजा ब्लॉक करंजकला में इमामबाड़ा हुसैनिया में ताजिया नहीं रखा गया गांव के आजादारो  ने अपने घरों पर रहकर ही मजलिस की इमामबाड़ा हुसैनिया मुतव्लली अबुल कासिम( शादाब) ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करना पड़ा इसके बाद  उनकी आंखों में आंसू आ गया और उन्होंने कहा इस मंजर को देखकर ऐसा लगता है की मौत ही बेहतर है क्योंकि अपनी जिंदगी में अभी तक 10 मोहर्रम का यह मंजर नहीं देखा गया मौला आका हुसैन का ताजिया ना रखा गया हो और कर्बला ना गया हो। गांव के और आजादारो ने अपने दर्द का इजहार किया जिसमें मोहम्मद हसन एडवोकेट, बाकिर अली,अली मोहम्मद, मोहम्मद रागिब, मोहम्मद अहसन, मसूद अली, इत्यादि मौजूद रहे।

पी ओ डूडा सब पर भारी,लगा रहा है पीएम आवास योजना में जिले के गरीबों को चूना

Image
           पी ओ  डूडा अनिल कुमार वर्मा  सरकार से शासन प्रशासन तक की गयी शिकायतों पर इस भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही का न होना सरकार सवालों के कटघरे में नजर आती है जौनपुर। आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहे पी ओ डूडा अनिल कुमार वर्मा के भ्रष्ट कारनामों से लाभार्थियों सहित विभाग में कार्यरत आउट सोर्सिंग के कर्मचारी गण परेशान एवं पीड़ित है। टाप टू बाटम हर स्तर पर शिकायती पत्र लगातार दे रहे हैं लेकिन अधिकारी की सेहत पर कोई असर नहीं है। खबर है कि सरकार के किसी मंत्री का वरदहस्त प्राप्त करने के बाद पी ओ डूडा पूरी तरह से बेलगाम हो कर धनोपार्जन की लूट में जुटा हुआ है। जनपद के प्रभारी मंत्री तक पी ओ डूडा के भ्रष्ट कृत्यों पर फटकार लगायी उसका कोई असर नहीं पड़ा बल्कि और भी ढिठाई के साथ शोषण अभियान चला रहा है। यहाँ बतादे कि जनपद में सरकार के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्यो के निरीक्षण एवं अभ्यर्थियों के बाबत पात्रों की छानबीन के लिए आउट सोर्सिंग पर जूनियर इंजीनियर एवं अन्य कर्मचारी गण रखें गये है इन कर्मचारियों से उनका मूल कार्य न लेकर उन्हें अपना दलाल ब

पत्रकारिता की आड़ में गर्म गोस्त का कारोबारी कथित पत्रकार अब पहुंचा सलाखों के पीछे

Image
 जौनपुर। जनपद जौनपुर मूल के निवासी एवं राज्य मुख्यालय लखनऊ के मान्यता प्राप्त पत्रकार तथा पत्रकारिता की आड़ में गर्म गोस्त के धन्धे में लिप्त होकर पत्रकारिता को भी कलंकित करने वाले  52 वर्षीय कतील शेख को लखनऊ के गोमती नगर थाने की पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल की सीखचों में कैद कर दिया है।   मिली जानकारी के अनुसार विगत कुछ समय पहले एक गरीब परिवार की 24 वर्षीया लड़की  शिवानी लखनऊ में रोजगार की तलाश के दौरान कतील शेख से टकरा गयी। इसने उस लड़की को नौकरी दिलाने के बहाने पटाया फिर नशीला पदार्थ खिला कर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुराचार किया। इसके बाद उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने लगा । जबकि कतील पहले से दो बीबियों का पति  और तीन बच्चों का पिता है। तीसरी शादी का झांसा देकर युवती को अपने हबस का शिकार बना लिया था।  पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम के साथ थाना गोमती नगर मे मुकदमा पंजीकृत कराया इसके बाद पुलिस ने 30 अगस्त 20 को कतील शेख को गिरफ्तार कर उसके अपराध के तहत जेल रवाना कर दिया है। कतील शेख मूलतः जौनपुर क

प्राइवेट अस्पतालों पर सीएम का शिकंजा शासन द्वारा निर्धारित फीस से अधिक ली तो होगी कार्यवाही

Image
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राइवेट अस्पतालों पर शिकंजा कसते हुए कहा है कि निजी चिकित्सालयों में इलाज के लिए शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक शुल्क न लिया जाए। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों तथा अन्य बीमारियों के मरीजों को घरों पर रहने की अनुमति न दी जाए। अपने गृह जनपद गोरखपुर में रविवार को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव, सड़कों के निर्माण, स्वच्छता और सेनेटाइजेशन के सम्बन्ध में बैठक में मुख्यमंत्री ने कोविड-19 टेस्टिंग और बेडों की संख्या बढ़ाने तथा कोरोना से बचाव की दिशा में प्रभावी कार्यवाही व जन जागरूकता लाने का निर्देश दिया और बीआरडी मेडिकल काॅलेज के बाल रोग चिकित्सा संस्थान में जल्द से जल्द कोविड अस्पताल चालू करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुराने सुपरस्पेशियलिटी भवन में ऑक्सीजन प्लान्ट एक्टिवेट कराकर 50 और बेडों की सुविधा जल्द शुरू की जाए। मुख्यमंत्री ने इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम से होम आइसोलेशन मे

अब कंप्यूटर्स गेम में चीन को चुनौती देगा भारत- प्रधानमंत्री मोदी

Image
जौनपुर । प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री मोदी  के "मन की बात" का कार्यक्रम किया गया था, जिसमें से रामदयालगंज मण्डल में सीहीपुर बूथ पर जय शंकर दुबे के आवास पर नरेंद्र विश्वकर्मा जी के अध्यक्षता में लोग मन की बात को सुने, आकाशवाणी पर "मन की बात" में अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आमतौर पर ये समय उत्सव का होता है, जगह-जगह मेले लगते हैं, कोरोना के इस संकट काल में लोगों में उमंग तो है, उत्साह भी है, लेकिन हम सबको मन को छू जाए, वैसा अनुशासन और नागरिकों में दायित्व का एहसास भी है। लोग अपना और दूसरों का ध्यान रखते हुए, अपने रोजमर्रा के काम भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में हो रहे हर आयोजन में जिस तरह का संयम और सादगी इस बार देखी जा रही है, वो अभूतपूर्व है। गणेशोत्सव भी ऑनलाइन मनाया जा रहा है, तो ज्यादातर जगहों पर इस बार इकोफ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है।  प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि प्रकृति की रक्षा के लिए बरना को थारु समाज ने अपनी परंपरा का हिस्सा बना लिया है सदियों से बिहार के पश्चिमी चंपारण में थारु आद

कोरोना संक्रमण के चलते कर्बला नहीं जा सका ताजिया घरों में यौमे आशूरा मनाने को हुए मजबूर

Image
जौनपुर।  कोविड 19 संक्रमण को लेकर  सरकारी पाबंदियों के कारण जनपद में इस वर्ष   गमगीन माहौल में यौमे आशूरा घरों में मनाया गया। जुलूस एवं ताजिया बाहर नहीं निकाला गया। शनिवार की रात शिया इलाको में लोगो ने अपने अपने घरों के अज़ाखानों को सजा कर हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए नौहा मातम के साथ आंसूओं का नज़राने पेश किया।  गौरतलब है कि इस साल कोरोना महामारी के चलते जुलूस व तजिया नही निकाला जा सका जिसकी मायूसी अजादारों के चेहरों पर साफ दिखाई दे रही थी। ताजियों का दफन न होना भी उनके चेहरों पर साफ झलक रहा था, हालांकि अजाखानों में मजलिसें शामे गरीबां आयोजित हुई वो भी सोशल डिस्टेन्स के साथ जहाँ मातमी अंजुमनों ने नौहा मातम कर कर्बला के शहीदों को पुरस दिया ।  नगर क्षेत्र के अधिकांश मोहल्ले जैसे सदर इमामबारगाह , चहारसू चौराहे, शाहअबुल हसन भंडारी, बलुआघाट, सिपाह ,कटघरा, मोहल्ला रिजवीं खां, पुरानी बाजार, ताड़तला, बारादुअरिया, अहियापुर, पानदरीबा के अजादारों ने अपने अपने घरों के अज़ाखानों को सजा कर अलम, ताबूत,व ताजिए रखे । भोर में अलविदा नौहा पढ़ने के बाद अज़ादारो ने नमाज़-ए-आशूरा पढ़ा। शाम

पानी में डूबने से तीन किशोरों की मौत

Image
  जौनपुर । जिले के थाना रामपुर क्षेत्र स्थिति ग्राम गढ़वा बसीरपुर निवासी आज रविवार की दोपहर को बसुही नदी में नहाते समय दो चचेरे भाइयों समेत तीन किशोर डूब गए। नहाते समय वह मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए। काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं चल सका है। उनके मौत की संभावना है।  घटनास्थल पर पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से डूबे किशोरों की तलाश में जुटी। जानकारी के अनुसार, रामपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा बसीरपुर गांव के कुछ लोग करीब दो किमी दूर ठांठर गोपालापुर गांव के पास से गुजर रही बसुही नदी के रामघाट पर मछली पकड़ने गए थे। घाट पर पहुंचने के बाद विशाल(15) पुत्र रमाशंकर, चचेरा भाई निलेश पुत्र दयाशंकर और गांव का ही किशोर सूर्य प्रकाश पुत्र रमाशंकर दो अन्य साथियों के साथ नदी में नहाने लगे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि नहाने के दौरान वह मोबाइल से सेल्फी भी लेने लगे। और गहरे पानी में चले गये इसके बाद तीनों का पता नहीं चल सका है। सम्भावना है कि तीनों पानी में डूब गये हैं। 

नोडल अधिकारी के निरीक्षण में कोविड 19 से बचाव एवं स्वच्छता पर रहा जोर

Image
 जौनपुर । नोडल अधिकारी जौनपुर एवं सचिव कार्यान्वयन विभाग उप्र  सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा जिला महिला अस्पताल में बने एल-2 कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान  अस्पताल में लगे आठ वेंटीलेटर, हाई डिपेंडेंसी यूनिट एवं 100 बेड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षणोपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश  कुमार को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द आवश्यक टेक्निकल स्टाफ की भर्ती करा कर उन्हें प्रशिक्षण दे दिया जाए। नोडल अधिकारी ने परिषद के जलकल विभाग एवं कार्यालय  का निरीक्षण करने के उपरांत   क्लियर वॉटर पंप हाउस, डोजर, हाइपोक्लोराइट की जानकारी प्राप्त की गयी  तथा अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि पानी का शुद्धिकरण निर्धारित मानक के अनुसार किया जाए और उसकी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित करें।  इसके बाद नोडल अधिकारी ने शाहगंज विकास खण्ड क्षेत्र स्थित मझौरा पहुंच कर पू. मा. विद्यालय पर  ग्राम प्रधान वसीम जाफर से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए अब तक गांव में किये गये उपाय जानकारी ली गई , जिस पर ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में समय-समय पर सैनिटाइजेशन का

प्रदेश में चल रहा है गुन्डा राज,सरकार करा रही है ब्राह्मणों की हत्या -डा अनुराग मिश्रा

Image
जौनपुर । प्रदेश में गुन्डा राज खत्म करने के नाम पर आयी भाजपा की योगी सरकार आज गुंडों का राज क़ायम कर दिया है । थानों में जाति देखकर काम किया जा रहा है। ऐसा स्वयं भाजपा विधायक का आरोप है वर्तमान में उत्तर प्रदेश अन्दर ठाकुरों का राज चल रहा है। उत्तर प्रदेश में 14% ब्राह्मण है जिन्होंने मिलकर राष्ट्रवाद व राम राज्य के नाम पर भाजपा की सरकार बनवाई। खुद भाजपा सरकार में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित 58 ब्राह्मण विधायक हैं। फिर भी ब्राह्मणों पर जमकर अत्याचार किया जा रहा है। यह आरोप डा अनुराग मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी ने लगाया है।   श्री मिश्रा कहते हैं आये दिन प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्याएँ हो रहीं हैं। कानपुर में 12 वीं में पढ़ने वाले प्रभात मिश्रा को पुलिस ने गोलियों से भून दिया, जबकि उसके विरुद्ध कोई मुकदमा नहीं थी। नवविवाहिता ख़ुशी दूबे निर्दोष होने के बावजूद जेल में सड़ रही है पत्रकार विक्रम जोशी और शुभम मणि त्रिपाठी की हत्त्या, प्रयागराज में एक ब्राह्मण परिवार के चार लोगों की गला काटकर हत्त्या, प्रतापगढ़ में दो लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्त्या, गोरखपुर मे

प्रमुख ने ऐसे खोली भ्रष्टाचार की पोल अधिकारी, जन प्रतिनिधि सब रहे आवाक

Image
 जौनपुर। जिला विकास निगरानी समिति ( दिशा ) की बैठक में मड़ियाहू ब्लाक के प्रमुख लाल प्रताप यादव द्वारा जिले के सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में सरकारी पोषाहार की कालाबाजारी का खुलासा करते हुए एक बोरी पोषाहार बाजार से खरीद कर जिलाधिकारी को भेंट किया जाना यह प्रमाणित करता है कि कितने निचले स्तर पर जा कर सरकारी योजनाओं की हत्यायें की जा रही है। हलांकि ब्लाक प्रमुख के इस कार्य से बैठक में उपस्थित सभी जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी गण आवाक रहे लेकिन किसी भी स्तर से इस भ्रष्टाचार को खत्म करने का आश्वासन प्रमुख श्री यादव को नहीं दिया गया है।  यहाँ बतादे कि कि शासन के आदेश पर आयोजित दिशा की बैठक में जिले के सभी जन प्रतिनिधि गण जिसमें सांसद, विधायक एमएलसी,जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रमुख गण आमंत्रित किये गये थे। सभी लोग बैठक में विकास की बात करने आये थे लेकिन प्रमुख मड़ियाहूं  लाल प्रताप यादव ने भ्रष्टाचार का ऐसा नजारा दिखाया कि प्रशासन की बोलती ही बन्द हो गयी थी।  प्रमुख श्री यादव ने बताया कि जो पोषाहार बैठक में जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी को भेंट किया गया ह

गरीब की जमीन हड़पने वाले डाक्टर को मिला भ्रष्ट सत्ता का संरक्षण,कानून होना पड़ा शिथिल

Image
जौनपुर । धरती के भगवान की उपाधि धारण कर यमराज का काम करने वाले चिकित्सक अब समाज में गरीबों की सम्पत्तियों को औने पौने हड़पने का कुत्सित खेल करते नजर आ रहे हैं। ऐसे चिकित्सक को सत्ता धारी दल के राजनैतिको का भरपूर सहयोग मिलना इस बात का संकेत है कि न्याय नाम की चीज कहीं नहीं है। हर स्तर पर धनोपार्जन का खेल चल रहा है।  जी हाँ अभी हम बात कर रहे हैं थाना कोतवाली के अधीन चौकी सरायपोख्ता क्षेत्र के ओलंदगंज नईगंज मार्ग पर स्थित त्रिशूल फ्रैक्चर क्लीनिक के डाक्टर विनय कुमार तिवारी की जो उपचार के नाम पर जनता का खून चूसने के बाद अब गरीबों को लूट कर अपना आर्थिक सामराज्य खड़ा कर रहे हैं । इनके कृत्य की पोल तब खुली जब वे एक मन्द बुद्धि के व्यक्ति शिव पूजन यादव पुत्र स्व रामनाथ यादव की जमीन औन पौन हथिया लिया और उसे पैसा तक नहीं मिला था। इनके आतंक से आजिज आ कर उक्त शिव पूजन की पत्नी सुनीता यादव अपने जमीन के पैसे के लिए  विनय कुमार तिवारी के चैम्बर में पहुंच कर पैसा की मांग किया न मिलने पर वहीं अपने उपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश किया। इसकी खबर लगते ही मौके पर प

भाजपा के विधायक का आरोप बिना पैसा लिए पुलिस नहीं लिखती है रिपोर्ट,सरकार को खड़ा किया कटघरे में

Image
औरैया: भारतीय जनता पार्टी की सरकार सूबे में अपराध को खत्म कर पुलिस का साम्राज्य कायम बता रही है। लेकिन पुलिस काम इसके उलट कर रही है यह कहना है औरैया के भाजपा विधायक का। जनपद औरैया की शहर कोतवाली पुलिस का उदाहरण देते हुए कहा यहाँ  सिर्फ पैसे से ही कोई कार्य हो सकता है। यह सदर विधायक रमेश दिवाकर ने कोतवाली पहुंचकर सभी के समक्ष चीख चीख कहा। बतादे एक महिला की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज न किए जाने से भड़के सदर विधायक ने कोतवाली में जाकर पुलिस पर रिश्वत लेकर ही काम किए जाने का आरोप लगाया है। विधायक ने कहा कि कोतवाली पुलिस बिना पैसे दिए किसी की भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है और न ही पीड़ितों की सुनवाई होती है। वह पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेऊपुर की एक महिला सदर विधायक के यहां पहुंची और उसने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि कोतवाली औरैया पुलिस उसके पुत्र के हत्यारों की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। इससे नाराज होकर सदर विधायक सीधे कोतवाली पहुंच गए और उन्होंने कोतवाल रामसहाय से रिपोर्ट दर्ज न किए जाने का

सीएम योगी की नसीहत बीएचयू अपनी गरिमा प्रतिष्ठा के अनुरूप दे परिणाम, कोविड 19 उपचार की किये समीक्षा

Image
 वाराणसी: कोरोना काल के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। योगी सबसे पहले कोरोना काल में लापरवाही का केंद्र बने बीएचयू पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू सभागार में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु किए गए कार्यों और व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने बीएचयू में गत दिनों दो मरीजों के सुसाइड कर लेने का जिक्र करते हुए इसे चिंताजनक बताया और कहा कि इससे गलत संदेश जाता है। डॉक्टर और स्टाफ वार्ड में विजिट करें, तो मरीज की स्थिति का पता लगता रहता है तथा उसी अनुरूप मैनेज किया जाए तो ऐसी घटना नहीं होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि बीएचयू अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करें और अपने गौरव व प्रतिष्ठा के अनुरूप रिजल्ट दे। जहां-जहां भी डायलिसिस की व्यवस्था है वहां कोविड व नानकोविड के लिये अलग-अलग डायलिसिस मशीन रखें। सैंपलिग की जांच के 24 घंटे में रिजल्ट आ जाए। ताकि पॉजिटिव मरीज का तत्काल इलाज शुरू हो जाए। बीएचयू में ओपीडी की क्षमता बढ़ाई जाए। होम आइसोलेशन के बाद एल-1 अस्पताल व्यवस्था की जरूरत कम हो गई है

समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी ने कई विन्दुओं को लेकर अधिकारियों को लगाया फटकार

Image
 जौनपुर । सचिव कार्यान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं नोडल अधिकारी जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में  सभी  अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि छिड़काव किए जाने वाली दवाइयां उच्च गुणवत्ता की हो। पिछले चार महीने से पानी की टंकी में शुद्धिकरण के लिये दवा न डालने पर अधिशासी अभियंता जल निगम के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया पानी का शुिद्धकरण कराना सुनिश्चित करें।  डीपीआरओ एवं अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि बरसठी, रामपुर, मड़ियाहूं एवं सुजानगंज में कुछ गांव में खारे पानी की शिकायत है जिसकी टेस्टिंग कराकर कल शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। नोडल अधिकारी द्वारा एंबुलेंस रिस्पांस के टाइम की मरीज वार समीक्षा की गई। कंटेनमेंट जोन में लोगों का सर्वे, सेंपलिंग, सैनिटाइजेशन के कार्य की विस्तार से समीक्षा की। नोडल अधिकारी के द्वारा होम आइसोलेशन की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि जन

नदी की जमीन पर कब्जा करने वालों को डीएम ने रोका

Image
जौनपुर।  गोमती नदी के क्षेत्र में किये जा रहे अबैध निर्माण को जिलाधिकारी द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से निर्माण कार्य रोकवा दिया गया है और निर्माण कर्ता के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गयी है  खबर है कि उत्सव होटल के मालिक मुन्ना सिंह जोगियापुर मोहल्ले में शुक्रवार की शाम नए पुल के पास नदी के किनारे से सटाकर नदी के क्षेत्रफल में  बाउंड्री वाल बना रहे थे जिसको जिलाधिकारी ने पुल से जाते हुए देखा और मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट को मय फोर्स भेज कर निर्माण कार्य रुकवाया।वहां पड़े सारे सामान को सीज कर दिया गया और मुन्ना सिंह के लड़के को सामान की सुपुर्दगी दिया। 50 की संख्या में लेबर मजदूर पुलिस के पहुंचते ही फरार हो गए।उसी के ठीक बगल में वरुण होटल के मालिक विपिन सिंह द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को भी रोका गया। जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है। 

अखिलेश-शिवपाल होंगे साथ: कोरोना बना मिलन में बाधा, जल्द करेंगे एलान

Image
लखनऊ: दो साल पहले प्रदेश की समाजवादी राजनीति में आए भूचाल की वजह से चाचा-भतीजे ने भले ही अलग राह थाम ली थी। लेकिन बीते दिनों में जैसे गंगा का पानी अपने साथ बहुत–कुछ बहा ले गया उसी तरह चाचा-भतीजे भी अपने गिले-शिकवे भूलकर एक डगर पर चलने को राजी हो गए हैं। कोरोना संक्रमण से उत्‍पन्‍न स्थितियों की वजह से राजनीतिक मिलन में देरी हो रही है। लेकिन सब कुछ ठीक रहने पर साल के आखिरी महीने तक बडी कार्यकर्ता रैली के साथ ही दोनों दलों की डगर एक हो जाएगी। दो साल पहले जुलाई–अगस्‍त के महीने में ही समाजवादियों ने चाचा- भतीजे के बीच तल्‍खी बढती देखी और बाद में समाजवादी पार्टी से अलग हुए कार्यकर्ताओं को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का झंडाबरदार बनते भी देखा। दो साल बाद मौसम एक बार फिर घूमकर अपने मुकाम पर आता दिख रहा है। समाजवादी विचार से जुड़े लोगों का दावा है कि अगर कोरोना काल की विषम स्थितियां सामने नहीं आतीं तो अब तक अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और शिवपाल सिंह यादव व आदित्‍य यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का संगम हो चुका होता। दोनों ही राजनीतिक दल के कार्यकर्ता एक साथ मिलकर काम

कांग्रेस का आरोप विभाजनकारी शक्तियां देश में फैला रही है नफरत

Image
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर केंद्र पर जम कर हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें याद रखना होगा कि विभाजकारी ताकतें देश में नफरत फैला रही हैं, अभिव्यक्ति की आजादी दांव पर है। उन्होंने कहा कि हमारे किसी पूर्वज ने नहीं सोचा होगी कि देश कभी इस तरह के संकट में आएगा। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष  सोनिया ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि आजादी की लड़ाई के दौरान हमने जो प्रण किया था उसे पूरा करने के लिए अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। बता दें कि सोनिया गांधी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के शिलान्यास समारोह में शामिल हुई, जहां कार्यक्रम को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया और राज्य की जनता को बधाई भी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम आज शपथ लें कि जब तक हमारे हाथ में सत्ता रहेगी, हम कतार के अंतिम व्यक्ति को भी ध्यान में रखकर फैसले लेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 15 वर्षों की लंबी अवधि के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार

दिशा की बैठक में सरकारी योजनाओं प्रगति की हुईं समीक्षा,जाने क्या दिये गये निर्देश

Image
  जौनपुर । जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित  सभागार में हुई। बैठक में सरकार की विभिन्न योजनाओं और लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की गई। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि समस्त विभाग अपने लक्ष्यों को समय से पूरा करें तथा इस बैठक में जो भी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं अगली बैठक तक उन्हें अवश्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारी लापरवाही न बरतें।  जिलाधिकारी ने समिति को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनपद में प्रत्येक क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है और अगर कहीं से कोई शिकायत प्राप्त हो तो उससे अवगत कराएं जिससे उसका निवारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जनता तक पहुंचेगा। अध्यक्ष ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपद की समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए तथा जो सड़कें नयी बनने लायक है उनका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए। बैठक में मुख्यमंत्री आवास, पेंशन, स्वयं सहायता समूह, शौचालय तथा कोरोना संक्रमण से बचने हेतु कि

डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जेल का किया औचक निरीक्षण,व्यवस्था पर जताया संतोष

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आज संयुक्त रूप से जिला कारागार का पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्रशासनिक अधिकारीयों को कोई आपत्ति जनक सामान जेल में नहीं मिला। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्रभारी जेल अधीक्षक राजकुमार को निर्देश दिया कि कोविड 19 से बचाव के प्रति विशेष सतर्कता बरता जाये। जेल को लगातार सेनेटराईज कराते रहे और बन्दियो का कोरोना संक्रमण का टेस्ट किया जाता रहे।  लगभग दो बजे के आसपास जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पूरे लाव लश्कर के साथ जेल पर अचानक धमक पड़े और प्रभारी जेल अधीक्षक को लेकर सर्किल होते हुए बैरेक नंबर 6 एवं 1,2,3 के अन्दर घुस कर गहन छान बीन कराये लेकिन कहीं भी कोई आपत्ति जनक वस्तु नहीं मिला बन्दीयो से उनकी समस्या भी जाना, इसके पश्चात जेल की पाकशाला  का भी निरीक्षण किया वहां की भी व्यवस्था पर अधिकारियों ने संतोष जताया है।  प्रभारी जेल अधीक्षक ने जेल के अन्दर क्षमता से चार गुना अधिक बन्दीयों को होने एवं बैरेक नंबर  5 ए और 5बी जर्जर स्थित की जानकारी देते हुए कहा कि यदि इन दोनों बैरेको छत मरम्मत करा दी जाये तो कम स

बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए सरकार एवं सरकारी तंत्र दोनों जिम्मेदार है - जगदीश नरायन राय

Image
जौनपुर।  सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जगदीश नरायन राय ने कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए प्रदेश की सरकार पर करारा हमला करते हुए जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन पर तमाम सवाल खड़ा किया है । श्री राय का मानना है कि आज किसी भी स्तर पर कानून का सही ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है। गांव से लेकर शहर तक जमीनी विवाद बढ़े हुए है ।इसे  लेकर हत्यायें तक हो रही है। सरकार से लेकर प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी पूरी तरह से मौन साधे हुए है।  एक जनपद जौनपुर में एक सप्ताह के अन्दर की घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि 23 अगस्त को थाना खुटहन के फिरोजपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर जम कर खूनी खेल हुआ जिसमें तीन मौतें हो गयी।घटना के पहले राजस्व विभाग एवं पुलिस दोनों धन दोहन के अभियान में लगी रही पीड़ित के साथ न्याय नहीं किया हत्या होने पर सबकी नींद खुली । इसी तरह शाहगंज थाने में पुलिस द्वारा थाना के अन्दर फरियादी का मुकदमा लिख कर उसके साथ न्याय करने के बजाय उसे पीटा गया वीडियो वायरल हुआ है यह क्या हो रहा है पुलिस खुले आम गुन्डई कर रही है।  थाना जफराबाद के गोपीपुर गा