नोडल अधिकारी ने जिला अस्पताल में एल 2 का निरीक्षण कर सी एम एस को जानिए क्या दिया निर्देश

 

जौनपुर। प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य, समन्वयक एवं पशुधन विभाग उ.प्र. शासन/नोडल अधिकारी (कोविड-19) जौनपुर भुवनेश कुमार द्वारा जिला अस्पताल में बने एल-2 अस्पताल, ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के   मरीजों के उपचार संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए सी.एम.एस ए.के.शर्मा को निर्देशित किया कि मरीजों का अच्छे से इलाज किया जाए, उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

अस्पताल में पोस्ट कोविड मरीजों को मनोचिकित्सक द्वारा सलाह देने हेतु निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के दौरान पाया कि ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से 66 बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है, जिसे देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। अस्पताल में ही आर.टी.पी.सी.आर. के माध्यम से किये जा रहे कोरोना टेस्ट के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करते हुऐ कोरोना टेस्टिंग कार्य को और अधिक बढ़ाए जाने की निर्देश भी दिए। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व राजकुमार द्विवेदी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड