जौनपुर में महामारी जन शिकायत समिति गठित, जाने कौन बनाये गये सदस्य


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद न्यायाधीश जौनपुर के आदेश के क्रम में महामारी जन शिकायत समिति( पैडेमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी ) का गठन किया गया है। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अनुपम अनुपम शुक्ला (9454 4171 25) मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विकास (7011636996), सीनियर कंसलटेंट सर्जन जिला अस्पताल डॉ सुजीत कुमार यादव (9415 9633 17) को सदस्य नामित किया है।  जन शिकायत समिति के सदस्य आपस में समन्वय स्थापित कर प्राप्त शिकायतों का ससमय गुणवत्ता पूर्ण समाधान कराए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के शिकायत के निस्तारण के लिए ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति संबंधित उप जिलाधिकारी को सीधे जाकर शिकायत कर सकेंगे और उप जिलाधिकारी ऐसी शिकायतों को पब्लिक ग्रीवेंस कमेटी को निस्तारण हेतु संदर्भित करेंगे। उक्त समिति की बैठक इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में प्रतिदिन अपराहन 4:00 बजे आयोजित की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला निस्तारित शिकायतों की आख्या प्रतिदिन गृह विभाग को समय से भेजना सुनिश्चित करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: खेतासराय में डॉक्टर सुनील राजभर की हत्या, शव घर के सामने लटकाया गया

**पतंग उड़ाते हुए 16 अभियुक्त गिरफ्तार**

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 2 लाख लाभार्थियों के खातों में भेजी 2000 करोड़ की अनुदान राशि