हर कोरोना मरीज को ब्लैक फंगस का रोग नहीं जाने क्या बता रहे हैं नेत्र सर्जन डाॅ रस्तोगी



कोरोना महामारी के कहर से लोग पहले से ही बुरी तरह भयभीत और घबराए हुए थे। अब ब्लैक फंगस (Black fungus) नामक रोग से लोगों में बेचैनी है। हालांकि रायबरेली के नेत्र सर्जन ने एक राहत देने वाली बात कही है। उनका कहना है कि कोरोना से ग्रस्त हुए हर मरीज को ब्लैंक फंगस बीमारी नही हो रही। डायबिटीज पेशेंट (Diabetes patient) और स्टेरॉयड मेडिसिन (Steroid medicine) के अलावा कोरोना की कुछ दवाओं का उपयोग मरीजों पर असर अंदाज हो रही है। नेत्र सर्जन डॉक्टर संजय रस्तोगी ने कहा कि मधुमेह से गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा ज्यादा होता है। हालांकि अभी गिने-चुने लोगो में ही यह समस्या आई है। इससे बचने के लिए शुगर में नियंत्रण रखने का प्रयास करना चाहिए। स्टेरॉयड दवाओं के अलावा कोरोना की कुछ दवाओं का उपयोग मरीज के प्रतिरक्षा प्रणाली पर अपना असर डाला है। इन दवाओं का ज्यादा उपयोग भी ब्लैक फंगस के खतरे को बढ़ा देता है, क्योंकि मरीज की प्रतिरक्षा प्रणाली फंगल संक्रमण से लड़ने में विफल रहती है। कोरोना से उबरने के बाद लोगों को इसके लक्षण पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए। इससे से बचने के लिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्टेरॉयड का उपयोग करना चाहिए। बीमारी का जल्द पता लगने से इसके संक्रमण के उपचार में आसानी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि वैसे तो यह बीमारी डायबिटीज यानी मधुमेह की बीमारी से जूझ रहे लोगों को सबसे ज्यादा अपनी चपेट में ले रही है। इसके अलावा जो लोग स्टेरॉयड का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, या फिर जो लोग कोरोना वायरस के कारण आईसीयू मे ज्यादा दिनों तक रहे हैं, उन्हें भी यह बीमारी अपनी चपेट में ले रही है। इससे बचने के लिए एक्सपर्ट्स मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही फुल बाजू के शर्ट और पैंट पहनने की सलाह दी जा रही है। नेत्र सर्जन डॉक्टर संजय रस्तोगी देश के कई राज्यों में कोरोना से रिकवर लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ रहे हैं। इसके कारण लोगों को अपनी आंखों के साथ-साथ जान भी गंवानी पड़ रही है।म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस की चपेट में आने के बाद आंख-नाक में दर्द या फिर उनका लाल पड़ जाना, तेज बुखार, सिर में दर्द, खांसी, सांस लेने में दिक्कत और खून की उलटियां जैसी समस्याएं होने लगती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम