घूस मांगने वाला डूडा का जेई अब पहुंच गया सलाखों के पीछे, जाने पूरा मामला क्या है


जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी से घूस मांगने के आरोपित जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के अवर अभियंता भरत लाल यादव निवासी गुरैनी थाना खेतासराय को पुलिस ने शहर स्थित सद्भभावना पुल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
खबर है कि प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र और राज कालेज पुलिस चौकी प्रभारी चंदन कुमार राय ने आरोपित को बुधवार रात को गश्त के दौरान सद्भावना पुल मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। जेई के खिलाफ लाभार्थी आमिर खान की तहरीर पर्थ थाना कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने दर्ज मुकदमें में कार्यवाही करते हुए आरोपी जेई को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। 

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार