भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष की गाइड लाइन जारी जानें कौन लोग नहीं लड़ सकेंगे विधानसभा का चुनाव



भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निर्देश दिए हैं कि मंत्री-विधायक सांसद जब भी विधानसभा क्षेत्र में जाएं को दलित बस्तियों में जरूर जाएं। उनकी समस्याएं सुनें और तुरंत समाधान कराएं। यह करना ही है। इसे एक चाहे जरूरी निर्देश मानें, आग्रह माने या अनुरोध लेकिन इसे हर हाल में सुनिश्चित करना है। श्री नड़्डा ने यह निर्देश शनिवार की शाम भाजपा मुख्यालय में मंत्रियों, पूर्व सांसद, केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि सांसद संकल्प लें कि वे अपने विधायकों को हर हाल में जिताएं। आपस में समन्वय रखें और सांसदों को चाहिए कि वे विधायक के घर चाय पीने जाएं और विधायक सांसद के घर चाय पीने जाएं।


विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे प्रभारी


श्री नड्डा ने कहा कि जल्द ही विधानसभा प्रभारियों को सीटें तय कर दी जाएंगी। जो प्रभारी बनाए गए हैं, उन्हें उनके ही जिले में तैनात नहीं किया जाएगा। विधानसभा प्रभारी बनाए गए लोग विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। यदि नियुक्त किए गए प्रभारियों को दिक्कत है तो वे महामंत्री संगठन को दो-चार दिन में जरूर बता दें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जो योजनाएं-नीतियां लंबित हो गई हैं,उन्हें जल्द से जल्द पूरा कर उसका ठीक ढंग से प्रचार कराया जाए। जो भी काम अधूरे हैं, उन्हें 15 दिन के अंदर हर हाल में पूरा कर लें। मंत्री विधायक सांसद बूथ अध्यक्ष के यहां जाएं उनके साथ आठ-दस लोग बैठक करें और भोजन का आयोजन किया जाए। जल्द ही विधानसभा संयोजक भी बनाए जाएंगे। साथ ही विधानसभा संयोजन समिति का भी गठन होगा।


Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड