राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न वादों का निस्तारण करते हुए 12 करोण 49 लाख 55 हजार रुपए राजस्व की वसूली


जौनपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  के तत्वाधान में, आज 11 सितम्बर 2021 को दीवानी न्यायालय परिसर जौनपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। 
 इस लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित शमनीय अपराध के 4666 मुकदमें लगाये गये जिनमें ई-चालान के 1550 मुकदमों सहित कुल 3350 मुकदमें निस्तारित किये गये, जिनपर 6 लाख 50 हजार 680 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। दीवानी के कुल 382 वाद लगाये गये जिनमें से 290 वाद निस्तारित किये गये तथा 2 करोड़ 77 लाख 28 हजार 727 रू0 के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र निर्गत किये गये। विद्युत अधिनियम के अंतर्गत 133 वाद लगाये गये जिनमें 110 मुकदमों का निस्तारण किया गया तथा 12 हजार 500 रू0 का अर्थदण्ड लगाया गया। 
परक्राम्य अधिनियम (एन0आई0 एक्ट) के अंतर्गत 10 वाद लगाये गये जिनमें 10 मुकदमों का निस्तारण किया गया। तथा अन्य प्रकार के 96 मुकदमें लगाये गये जिनमें से 87 मुकदमें निस्तारित हुए जिनमें से 2070 रू0 समझौता राशि दिलायी गयी। वैवाहिक/ पारिवारिक न्यायालयों से सम्बन्धित कुल 70 वाद लगाये गये जिनमें से कुल 63 वाद निस्तारित कराते हुए 74 लाख 19 हजार रूपये भरण-पोषण की धनराशि सायला को दिलवायी गयी। 
पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में उनके द्वारा निस्तारण हेतु  एम0ए0सी0टी0 के 45 वाद लगाये गये जिनमें से 32 वादों का निस्तारण कराते हुए 1 करोड़ 67 लाख 20 हजार रूपये की प्रतिकर धनराशि याचीगण को दिलायी गयी।इस प्रकार न्यायालयों में लम्बित कुल 5402 मुकदमें लगाये गये जिसमें से 3942 वादों का निस्तारण कराते हुए 5 करोड़ 25 लाख 33 हजार 477 रूपये वसूली की गयी। जनपद के राजस्व न्यायालयों द्वारा प्री-लिटिगेशन स्तर पर निस्तारण हेतु राजस्व के 464 मुकदमें लगाकर 462 मुकदमों, फौजदारी के 2474 मुकदमें लगाकर 2474 वादों तथा अन्य प्रकार के 5449 मुकदमें लगाकर 4954 तथा सेवा से सम्बन्धित 02 मुकदमें लगाकर 01 वाद का निस्तारण कराया गया। नगर पालिका द्वारा जलकर से सम्बन्धित 26 वाद लगाकर 26 वादों का निस्तारण किया गया। विभिन्न बैंको द्वारा ऋण वसूली के 788 वादों का निस्तारण कराया गया तथा 4 करोड़ 40 लाख 25 हजार 545 रूपये पर समझौता कराया गया। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बकाया वसूली के 72 वाद लगाकर 72 वाद निस्तारित कराया गया।
 इस प्रकार जनपद में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के कुल 24682 मुकदमें निस्तारण हेतु लगाये गये जिनमें से 12719 वादों का निस्तारण कराया गया।
लोक अदालत के आयोजन का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मदन पाल सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीशगण, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया