फिर कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर वृद्ध की हुई मौत, घर में मचा कोहराम


जौनपुर। जनपद के थाना मछलीशहर क्षेत्र स्थित सहिजदपुर बरहता गांव में मंगलवार की देर रात रिहायशी छप्पर की कच्ची दीवार ढह गई। इस दौरान अंदर सो रहे वृद्ध की मलबे में दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी।
जानकारी के अनुसार, रामनाथ (60) परिवार के साथ अपने रिहायशी छप्पर में सो रहे थे। परिजनों ने बताया कि रात करीब 12 बजे अचानक छप्पर की दीवार गिर गई, जिसके मलबे में रामनाथ दब गए। आनन-फानन लोगों ने उन्हें मलबे से बाहर निकाला।
परिजन अस्पताल ले जाने के लिए की तैयारी कर रहे थे कि उनकी मौत हो गई। उधर बुधवार की सुबह परिजनों ने घटना की सूचना एसडीएम को दी। जिन्होंने लेखपाल और पुलिस को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर गोपालजी तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार