आखिर 55 घन्टे बीतने के बाद भी लखीमपुर हत्याकांड के अभियुक्तो की गिरफ्तारी क्यों नहीं ?


तिकुनिया बवाल के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद करीब 55 घंटे बीतने के बावजूद अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू और उसके 20 अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या और गैर इरादतन हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
तिकुनिया में किसानों की मौत के मामले में रविवार रात दो बजकर 53 मिनट पर मृतक किसान दलजिंदर सिंह के भाई दलजीत सिंह की ओर से आशीष मिश्रा उर्फ मोनू और उसके 20 अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि भीड़ की शक्ल में आए हमलावरों ने लापरवाही से कार चढ़ाकर किसानों की हत्या कर दी। साथ ही हमला करके कई लोगों को गंभीर चोट भी पहुंचाई गई। इस मामले में हत्या और गैर इरादतन हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में थाना तिकुनिया में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से कुछ धाराएं ऐसी हैं, जिनमें गिरफ्तारी का प्रावधान है और आजीवन कारावास या फांसी तक की सजा है। मगर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आज 55 घंटे यानी बुधवार की सुबह तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
मुकदमे की धाराएं और सजा
147 : बलवा, दो साल तक की कैद
148 : हथियारों के साथ बलवा, तीन साल तक की कैद
149 : समूह द्वारा बलवा-हिंसा में भागीदारी
179 : सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना, एक सात तक की कैद
338 : गंभीर चोट पहुंचाना, दो साल तक की कैद
304ए : गैर इरादतन हत्या, दो साल तक की कैद
302 : हत्या, मृत्युदंड या आजीवन कारावास
120बी : साजिश में शामिल होना, अपराध करने वाले के बराबर सजा
पुलिस चाहे तो इस मामले में गिरफ्तारी कर सकती है। मगर मामला केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे से जुड़ा है इसलिए पुलिस फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है। यह बात समझ में भी आती है क्योंकि इस मामले के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।
 - शिरीष मेहरोत्रा, अध्यक्ष, स्टेट बार काउंसिल

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया