कठिन परिश्रम से सब कुछ हासिल किया जा सकता है - अनीश सिंह राजपूत


  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल एवं तथा एस इंजीनियरिंग एकेडमी नई दिल्ली द्वारा बुधवार को संयुक्त रूप से लाइव वेबीनार का आयोजन किया गया ,विषय था "इंजीनियरिंग के बाद कैरियर के अवसर"आईआईटी मुंबई के पूर्व छात्र तथा एस एकेडमी के वरिष्ठ प्राध्यापक इंजी अनीश सिंह राजपूत ने छात्रों को इंजीनियरिंग के उपरांत देश व विदेश में उपलब्ध विभिन्न अवसरों से परिचय कराया तथा योग्यता एवं  रूचि के अनुसार अपने कैरियर की योजना बनाने के लिए प्रोत्साहित किया I 
श्री राजपूत ने कहा कि कठिन परिश्रम से सब 
कुछ हासिल किया जा सकता है I छात्रों द्वारा इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष से ही गेट एवं भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिएI आगे उन्होंने बताया कि कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों के लिए सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित अनेक अवसर उपलब्ध है तथा बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियां सामान्य विद्यार्थियों को भी बड़े पैकेज प्रदान कर रही हैंI रिसर्च एवं अनुसंधान के क्षेत्र में डीआरडीओ एवं इसरो जैसी संस्थाएं वैज्ञानिक के रूप में भी इंजीनियरों का चयन करती हैंI ग्रामीण क्षेत्र के हिंदी माध्यम से पढ़े विद्यार्थी बड़ी संख्या में इन कंपनियों और प्रतिष्ठानों में चयनित हो रहे हैंI विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल के समन्वयक एवं इस  वेबीनार के संयोजक डॉ संदीप कुमार सिंह ने मुख्य वक्ता का परिचय कराया तथा  बताया कि आगे भी प्लेसमेंट सेल द्वारा छात्रों के लिए अनेक कार्यक्रम किए जाते रहेंगे I उन्होंने कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया I वेबीनार में 300 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया तथा विशेषज्ञ से कैरियर के बारे में अनेक प्रश्न किएI शुभम गुप्ता हरकेश शर्मा , अमन कुमार, ऋषिकेश यादव ,मोहम्मद अजमल शाह, धीरज कुमार आदि विद्यार्थियों ने प्रश्नों के माध्यम से अपनी  जिज्ञासाओं का समाधान किया Iवेबीनार का संचालन एस अकैडमी के एकेडमिक प्रबंधक अंकुर गौतम ने किया तथा उनके साथ सहायक प्रबंधक गौरव सिंह ने सहयोग प्रदान कियाI

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया