हैदराबाद में टीवी के वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के निधन पर विश्वविद्यालय में शोक सभा

 
जौनपुर । हैदराबाद के एक बड़े समाचार संस्थान में कार्यरत आशुतोष श्रीवास्तव (35) का मंगलवार को निधन हो गया. हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी साँस ली. कल उनका जन्मदिन था और उसे दिन वह इस लोक को छोड़कर चले गए। पिछले 13 सालों से हैदराबाद में ही आशुतोष रह रहे हैं। मूलत: जौनपुर जिले के रहने वाले थे. उनको दो बेटियाँ हैं. आशुतोष का शव हवाई जहाज के माध्यम से जौनपुर लाया गया। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय जौनपुर के 2008 बैच के जनसंचार के विभाग के छात्र थे. विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें विभाग के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखा।
इसके साथ ही एक ऑनलाइन शोक सभा भी आयोजित हुई। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से विभाग के पूर्व छात्र जुड़े। जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए  कि हमने एक होनहार पूर्व छात्र को खो दिया है. उसकी भरपाई नहीं हो सकती। उन्होंने आशुतोष से जुडी यादों को साझा किया। वहीं विभाग के सहायक प्रोफेसर दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा कि आशुतोष के निधन की सूचना को सुनकर मन भारी है, वह एक अनुशासित छात्र था। शोक सभा में डॉ सुनील कुमार, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ चंदन सिंह, डॉ सतीश जैसल, के के तिवारी, जावेद अहमद, दीपक मिश्रा, दीपक उपाध्याय, देवेश राय, सौरभ सेठ, आशीष सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह,मारिया राशिदा, चंद्र प्रभा खन्ना समेत  विभाग के कई पूर्व छात्र  शोक सभा में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र संतोष कुमार पांडे ने किया.

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम