सादीपुर सिरकोनी के डाॅ संकल्प बने असिस्टेंट प्रोफेसर, शुभ चिन्तको से मिल रही बधाईयां


जौनपुर। जनपद के सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र स्थित सादीपुर ग्राम के मूल निवासी प्रो.डाॅ लाल रत्नाकर सिंह के पुत्र डाॅ संकल्प सिंह का धर्मशास्त्र नेशनल विश्वविद्यालय जबलपुर के विधि विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर  नियुक्ति होने पर परिवार सहित शुभ चिन्तको और मित्रो में बेहद खुशी व्याप्त है। हलांकि संकल्प सिंह जनपद प्रयागराज में अपने पिता के साथ रहते है। 
यहां बता दें कि डाॅ संकल्प सिंह के पिता डॉ लाल रत्नाकर सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विधि विभाग के हेड और डीन पद पर अपनी सेवायें देने के साथ अब सेवानिवृत्त हो चुके है। जनपद स्थित सादीपुर सिरकोनी गांव में डाॅ संकल्प सिंह के चाचा यानी डाॅ लाल रत्नाकर सिंह के अनुज प्रो. उदय प्रताप सिंह रहते हुए शिक्षण संस्थान संचालित करते है। परिवार को शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े होने के परिणामस्वरूप संकल्प सिंह को यह सफलता मिली है। डाॅ संकल्प सिंह को मिली इस सफलता के लिए प्रो यूपी सिंह के समर्थक और शुभ चिन्तको ने बधाई ज्ञापित किया है। 

Comments

  1. डॉ संकल्प को अपने जीवन मे शिखर की ओर अग्रसर होने की बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली