सूत के कारखाने में लगी आग, लाखों का समान मशीन जलकर हुई राख


जनपद भदोही के अजीमुल्ला चौराहे के पास गुलाम ईसापुर मोहल्ले में गुरुवार सुबह एक सूत प्रोसेसिंग कारखाने में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तीन वाहनों की मदद से कड़ी मश्क्कत के बाद करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया। घटना में दो मशीनें और लाखों रुपये के सूत जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
गुलाम ईसापुर मोहल्ले में फरीद मंसूरी सूत प्रोसेसिंग का कारखाना चलाते हैं। सुबह करीब 6:15 बजे अचानक कारखाने से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं। लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दमकल गाड़ियों में स्टोर पानी भी खत्म हो गया तो नगरपालिका के टैंकर से मदद ली गई। आशंका जताई जा रही है कि अगलगी की घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है। नुकसान का सही आकलन अभी किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड