नगर पंचायत जफराबाद के निरीक्षण में सीआरओ को मिली यह गड़बड़ियां, जानें क्या दिये निर्देश

 

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय द्वारा नगर पंचायत जफराबाद का विस्तृत निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर पंचायत जफराबाद की पत्रावली का रख-रखाव अत्यन्त ही खराब पाया गया। कतिपय पत्रावलियों आडिटर के पास होना बताया गया जबकि नगर पंचायत की पत्रावली आडिटर के कार्यालय में नही होना चाहिए, भुगतान संबंधित समस्त पत्रावली कार्यालय में उपलब्ध होना नही पायी गयी।
अध्यक्ष, नगर पंचायत के कमरे के पीछे निष्प्रयोज्य सामग्री एकत्रित करके रखी गयी है। अधिशासी अधिकारी के पास नगर पंचायत जफराबाद के साथ नगर पंचायत कचगॉव का अतिरिक्त चार्ज है। अधिशासी अधिकारी का दोनों जगह बैठने का निर्धारित समय नहीं है।
नगर पंचायत जफराबाद में एम०आर०एफ सेन्टर के लिए भूमि चिन्हित नहीं थी। उप जिलाधिकारी सदर से बात करके मौके पर लेखपाल के साथ भूमि चिन्हित करायी गयी। निष्प्रयोज्य एकत्रित सामग्रियों का एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
अपर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी को नगर पंचायत जफराबाद में प्रत्येक कार्यदिवस को प्रातः 10.00 बजे से 01.00 बजे तक तथा नगर पंचायत कचगांव में अपरान्ह सायंकाल 5.00 बजे तक बैठने का समय निर्धारित किया गया।निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत की साफ-सफाई असंतोषजनक पाया गया। साफ-सफाई आदि सुधारने का निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिया गया। आई०जी०आर०एस० पर 01 प्रकरण नाली को लेकर अनेक बार परिवाद दाखिल किया गया जिसपर संतोषजनक निराकरण नही किया गया है। मौके पर जाकर अधिशासी अधिकारी को निराकरण के संबंध में उचित निर्देश दिया गया। प्रा०पा० मखदूमपुर में कायाकल्प का निरीक्षण किया गया, कार्य संतोषजनक चल रहा था परन्तु बाउण्ड्रीवाल का निर्माण यथास्थान नही था। लेखपाल को मौके पर पैमाइस करके बाउण्ड्रीवाल को सही जगह बनवाने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष, नगर पंचायत जफराबाद व अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत जफराबाद, अवर अभियन्ता, कार्यालय सहायक व अन्य मौके पर उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम