फर्जी दरोगा हुआ गिरफ्तार बरामद हुआ अवैध तमंचा पुलिस ने भेज दिया जेल


गाजीपुर जिले के धामूपुर गांव के पास रौब दिखाकर ग्रामीणों से वसूली करने वाले फर्जी दरोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा मिला। पुलिस की वर्दी पहनकर आमजनों से वसूली और अन्य गैरकानूनी काम में उसकी संलिप्तता मिली।
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धामूपुर गांव के पास रेलवे फाटक पर शुक्रवार शाम पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी भदोही जिले के चौरी बाजार थाने पर तैनात दीवान रविंद्र यादव घर आए थे। उन्हें सूचना मिली की धामूपुर गांव के पास एक फर्जी दरोगा कुछ व्यक्तियों पर रौब दिखा रहा है।
दीवान की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और फर्जी दरोगा को पकड़ लिया। कब्जे से तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम मरदह थाना क्षेत्र के धारिया गांव निवासी संजय कुमार पुत्र स्वर्गीय किशोर राम बताया।आरोपी कई दिन से क्षेत्र में फर्जी दरोगा बनकर लोगों को पुलिस का रौब दिखा रहा था।
थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि आरोपी पर पहले भी मरदह, गाजीपुर, सादात, दुल्लहपुर थाने में भी 420 सहित अवैध असलहा रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज है। पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

बस और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक में लगी आग; चालक 100% झुलसा, हालत नाजुक

सपा नेता प्लॉटर सहित सात पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

शाहगंज में सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक फरार