योग हमें तमाम बीमारियों से बचाता है तन मन में नई उर्जा लाता है - गिरीश चन्द यादव


शाही किले में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हजारों लोगों ने किया योग

जौनपुर। नगर स्थित शाही किले में नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा योग महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव एवं प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डॉ रामसूरत मौर्या, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान का आयोजन किया गया।
ऑनलाइन वीडियो प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग पर वक्तव्य को उपस्थित सभी लोगों ने सुना।
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि योग मनुष्य के जीवन के लिए काफी लाभदायक होता है। हम सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए, योग हमें तमाम बीमारियों से बचाता है तन मन में नई ऊर्जा लाता है तन और मन को स्वस्थ और सुंदर रखना है तो योग अवश्य करें। मा0 प्रधानमन्त्री जी ने तथा मुख्यमंत्री जी ने पूरे विश्व को योग करने के लिए प्रोत्साहित किया। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरा विश्व योग कर रहा है।
पतंजलि योग समिति के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति द्वारा उपस्थित हजारों लोगों को योग प्रशिक्षण दिया गया। प्रोटोकॉल के तहत खड़े होकर किये गये आसनों में ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन और त्रिकोणासनों का अभ्यास कराते हुए बैठकर और लेटकर आसनों में भद्रासन, शशकासन, उष्ट्रासन, भुजंगासनो के साथ शव आसन का अभ्यास कराते हुए मनोदैहिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले उनके लाभों को बताया गया। प्राणायामों में कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी और उद्गीथ प्राणायामों के साथ ध्यान का अभ्यास कराते हुए योग के संकल्प के साथ शांति पाठ करके प्रोटोकॉल का समापन किया गया।
अन्त में जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि हर घर तक योग को पहुंचाकर लोगों को स्वस्थ रखनें के लिए संकल्पित किया जाए। आगंतुकों का आभार जिलाधिकारी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ0 लक्ष्मी सिंह, एसपी सिटी बृजेश कुमार, पीडी जयकेश त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आर0डी0 यादव, उपायुक्त मनरेगा भूपेन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, तमाम प्रबुद्धजनो सहित आम जन मानस ने भी योग किया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश