पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांग को लेकर यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन का धरना प्रदर्शन



जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में जिला इकाई जौनपुर के जिला अध्यक्ष राजकेशर यादव की अध्यक्षता में शिक्षक कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी, पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्री मांगों को लेकर जौनपुर स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री उप्र को संबोधित मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से एक भेजते हुए मांगो के निस्तारण करने की मांग की है। शिक्षक कर्मचारियों की 18 सूत्री मांगों में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित शिक्षकों की नियुक्ति पत्र सीधे निदेशालय स्तर से निर्गत कर 21 दिन के अंदर कार्यभार ग्रहण कराने, प्रधानाचार्य का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से करें, कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू करने, राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को भी पदोन्नति का लाभ देने, 8 वें वेतन आयोग का गठन करने,

संस्कृत मदरसा विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति सीधे चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा के माध्यम से करने, प्रवक्ता पद पर पदोन्नति हेतु शिक्षण अनुभव 5 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष करने, एकल स्थानांतरण में दोहरी व्यवस्था समाप्त कर ऑनलाइन प्रक्रिया समयबद्ध  एवं नियमित करने, सेवा निवृत्ति की उम्र 62 वर्ष से  65 वर्ष करने, कक्ष निरीक्षकों का पारिश्रमिक डेढ़ सौ रुपया एवं मूल्यांकन का पारिश्रमिक हाई स्कूल ₹15 और इंटर ₹20 करने, लोक सेवा आयोग की भांति माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा भर्ती प्रक्रिया नियमित कर भर्ती कैलेण्डर जारी करने,वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने जैसी तमाम मुद्दो को प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में उठाते हुए कहा कि बहुप्रतीक्षित एवं सामाजिक मुद्दे का रूप धारण कर चुकी लाखों शिक्षक कर्मचारियों के भविष्य से जुड़े बुढ़ापे की लाठी रूपी  पुरानी पेंशन बहाली पर आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए पूरा प्रदेश सरकार के विरुद्ध कमर कस चुका है अब या तो 2024 के लोकसभा चुनाव के पूर्व पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होगी नहीं तो इसी मुद्दे पर सरकार बदल जाएगी। जिला अध्यक्ष राज केशर यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार पुरानी व्यवस्था बहाल करें वरना कुर्सी खाली करो।जिला संरक्षक डा सुनील कान्त तिवारी ने कहा कि कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और दलाली पर जिला विद्यालय निरीक्षक अंकुश लगावे। जिला मंत्री राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि पेंशन की दूरी व्यवस्था नहीं चलेगी जब एक देश एक विधान की की बात होती है तो पेंशन में दोहरी नीति क्यों?  जिला कोषाध्यक्ष रामनारायण बिंद ने कहा कि पुरानी पेंशन हमें दे दें और नई पेंशन माननीय विधायक मंत्री सांसद गण ले ले।वरिष्ठ शिक्षक  बृजेश सिंह ने कहा पुरानी पेंशन बहालीसे कम कुछ भी नहीं अखिल भारतीय डाक संघ के पूर्व मंडली मंत्री एवं सहायक प्रांतीय सचिव राम सागर यादव ने कहा की सरकार जिस तरह निजीकरण का अभियान चलाए हुए हैं वह दिन दूर नहीं जब हमारे बच्चे आने वाली पीढ़ियां सड़क पर भीख मांगती नजर आएंगे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिला मंत्री चंद्र शेखर सिंह ने कहा की पेंशन कोई भीख नहीं यह हमारे सेवाकाल का अवशेष वेतन है सरकार को इसे देना ही होगा अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने कहा की पेंशन की लड़ाई में हम प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बेसिक माध्यमिक संयुक्त रूप से लड़ने के लिए तैयार हैं धरने को गोरखनाथ सिंह शाक्य रामनारायण बिना मनोज कुमार सिंह हौसला प्रसाद पाल जय सिंह मनोज कुमार कांतिलाल सिद्धार्थ यादव रामसेवक कनौजया जिला कार्यकारी अध्यक्ष रितेश कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ चंद्र सेन यादव आदि शिक्षक पदाधिकारी ने संबोधित किया धरने में आए हुए सभी सम्मानित शिक्षक साथियों एवं शिक्षिका बहनों के प्रति जिला अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया और संचालन कार्यकारी जिला मंत्री राकेश कुमार मिश्रा ने किया।
धरने में भोलानाथ जगदीश कुमार अजीत कुमार अनिल कुमार विजय प्रकाश गौतम डॉ नागेंद्र प्रसाद सूरज कुमार इंद्रेश कुमार शिव शंकर पाल हरिनारायण यादव राजेश कुमार राकेश कुमार प्रमोद कुमार श्याम नारायण मोर ऋषिकेश गौतम दयाशंकर यादव दिनेश कुमार शिव शंकर पांडे संतोष कुमार दुबे कैलाश नाथ यादव पंच लाल महेंद्र प्रताप यादव जयप्रकाश यादव संतोष कुमार संतोष कुमार पटेल सिद्धार्थ यादव प्रणव कुमार बृजेश कुमार सिंह राय साहब यादव राजेंद्र प्रसाद यादव मनोज कुमार छोटे लाल यादव प्रदीप कुमार विक्रांत सिंह वीरेंद्र यादव कुबेर नाथ यादव चंद्रप्रकाश बिन अशोक कुमार सत्य प्रकाश यादव विनोद पाल कामता प्रसाद वर्मा नन्हेंलाल सरोज राजकुमार नवरत्न भारत लाल यादव मुकेश  मौर्य, महेंद्र कुमार रामपाल इंद्रेश कुमार दिलीप कुमार मंजू देवी, सीमा राज आदि शिक्षक एवं शिक्षिका बहने उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश